लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में महिलाओं को मिलेगी विशेष छूट
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में महिलाओं को..
लखनऊ,
- तेजस एक्सप्रेस में 15 से 24 अगस्त के बीच सफर करने पर महिलाओं को मिलेगा पांच प्रतिशत का कैशबैक
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में महिलाओं को 15 से 24 अगस्त के बीच सफर करने पर पांच प्रतिशत की विशेष छूट (कैशबैक) देगा। यह छूट महिला यात्रियों के उसी खाते में आएगा जिससे टिकट बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - मुहिम रंग ला रही है, जल्द होगा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, महिला यात्रियों को 15 अगस्त से 24 अगस्त तक तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने पर पांच प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। तेजस एक्सप्रेस पहले से ही यात्रियों को कई तरह की नई सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।
तेजस में यात्रा के दौरान यदि किसी यात्री का जन्मदिन होता है तो आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन में ही केक काटा जाता है। साथ ही त्योहारों पर आईआरसीटीसी यात्रियों का सफर यादगार बनाने के लिए गिफ्ट भी देता है।
लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चार महीने के बाद गत सात अगस्त से तेजस एक्सप्रेस का दोबारा संचालन शुरू हुआ है। आईआरसीटीसी ने अब रक्षाबंधन के त्योहार पर महिला यात्रियों को आकर्षित करने के लिए किराए में पांच प्रतिशत की विशेष छूट की पेशकश की है।
यह भी पढ़ें - राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण कार्य को देख सकेंगे श्रद्धालु
- आईआरसीटीसी तेजस के किराए में छूट देकर महिलाओं को राखी पर देगा तोहफा
यह छूट महिला यात्रियों को तेजस एक्सप्रेस के चेयरकार और एग्जीक्यूटिव दोनों ही क्लास में सफर के लिए मिलेगा। कैशबैक टिकट बनने के बाद उसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड में स्वत: चला जाएगा जिससे टिकट के किराए का भुगतान किया जाएगा।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में महिला यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने यह खास पेशकश की है। यह कैशबैक ऑफर 15 से 24 अगस्त तक के लिए है।
यह भी पढ़ें - उत्सव के रूप में मनेगा मिशन शक्ति का तीसरा चरण, मेधावी बालिकाओं को मिलेगा नकद पुरस्कार
हि.स