उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ओमिक्रॉन वैरियंट का अलर्ट किया जारी
कोरोना के जिस नए वैरियंट से दुनियाभर में एक बार फिर हड़ंकप मच गया है। वैरियंट को ध्यान रखते हुए भारत ने भी सख्ती..
कोरोना के जिस नए वैरियंट से दुनियाभर में एक बार फिर हड़ंकप मच गया है। वैरियंट को ध्यान रखते हुए भारत ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। ऐसे में ताजा जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ओमिक्रॉन वैरियंट का अलर्ट जारी करते हुए आदेश दिया है कि अब यूपी के हर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों पर भी सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य तौर पर की जाएगी।
ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन में आ गई है। जिसके तहत सूबे में प्रवेश करने वाले हर बाहरी व्यक्ति के लिए आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने सख्त आदेश दिये हैं कि बिना जांच किसी को यूपी में प्रवेश न करने दिया जाए।
यह भी पढ़ें - ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर उप्र में हाई अलर्ट, शासन ने जारी की गाइडलाइन
यह भी पढ़ें - लखनऊ होकर चलने वाली दस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत
यह भी पढ़ें - चलती ट्रेन से कूदी दो महिलाएं, आरपीएफ ने बचाई जान, वीडियो वायरल