अनियंत्रित ट्रेलर पलटा, दो विद्युत पोल टूटे

अनियंत्रित ट्रेलर के पलटने से दो विद्युत खंभे टूट गए। अर्द्धरात्रि से विद्युत आपूर्ति बंद होने के चलते पेयजल के लिए...

Jun 25, 2024 - 01:28
Jun 25, 2024 - 01:30
 0  4
अनियंत्रित ट्रेलर पलटा, दो विद्युत पोल टूटे

पहाड़ी (चित्रकूट)। अनियंत्रित ट्रेलर के पलटने से दो विद्युत खंभे टूट गए। अर्द्धरात्रि से विद्युत आपूर्ति बंद होने के चलते पेयजल के लिए कस्बावासी परेशान रहे।

थाना अन्तर्गत ग्राम बाबूपुर मोड़ के पास बीती रात क्लाकंर से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर पलट गया। जिससे मेन लाइन के दो विद्युत खंभे टूट गए। ऐसे में कस्बा पहाड़ी की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए सुबह से हैंडपंप के पास लाइन लगाए नजर आए। ट्रेलर चालक विनोद कुमार निवासी मिर्जापुर ने बताया कि सतना से सीमेंट पाउडर लोड कर अमेठी जा रहा था। बाबूपुर श्रमदान के पास पहुंचा तो पहाड़ी की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और उसकी साइड में सटा दिया। मजबूर होकर कोई जनहानि न हो इसलिए ट्रेलर थोड़ा पटरी की ओर किया। जहां गीली मिट्टी के चलते मिट्टी धस गई और ट्रेलर पलट गया। जिससे दो विद्युत खंभे टूट गये है। बताया गया कि दूसरे दिन शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। सुबह से ही लोग पीने के पानी के लिए भटकते नजर आए। खंभे टूटने की जानकारी पर जेई विद्युत विभाग पहाड़ी महेश कुमार मौर्य मौके पर पहुंच कार्य शुरू करा दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0