यूपी का चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा : अखिलेश
पर्चा दाखिला से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी..

लखनऊ,
पर्चा दाखिला से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी। इसी के साथ उन्होंने इस यूपी के विधानसभा चुनाव को आंदोलन बताया और इसमें हिस्सा लेने की अपील की।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस ने बांदा में पहली बार नए चेहरों पर लगाया दांव, सदर सीट से व्यापारी को मौका
अखिलेश यादव ने सुबह ट्वीट किया, 'ये 'नॉमिनेशन' एक 'मिशन' है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!'।
इसी के साथ उन्होंने बस पर बैठे हुए एक फोटो भी शेयर की। अखिलेश यादव आज करहल से पर्चा दाखिला करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें - पिछले विधानसभा चुनाव में हमीरपुर की जनता ने बीजेपी को एकतरफा जीत दी थी
यह भी पढ़ें - बांदा के नरैनी सीट पर सस्पेंस बरकरार, किरण वर्मा ने किया नामांकन, दद्दू ने खरीदे पर्चे
ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा!
आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!!
जय हिन्द!!! pic.twitter.com/uxJhRQDrWo — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 31, 2022
हि.स
What's Your Reaction?






