उप्र : मौसम की बेरूखी ने बढ़ाई परेशानी, जुलाई माह में 57 मिमी कम हुई वर्षा

उप्र में मौसम दगा देता जा रहा है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। अभी इस सप्ताह भी झमाझम बारिश के आसार नहीं हैं..

उप्र : मौसम की बेरूखी ने बढ़ाई परेशानी, जुलाई माह में 57 मिमी कम हुई वर्षा

उप्र में मौसम दगा देता जा रहा है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। अभी इस सप्ताह भी झमाझम बारिश के आसार नहीं हैं। जुलाई माह में स्थिति यह है कि प्रदेश में सामान्य औसत बारिश से 57 मिमी बारिश कम हुई है। मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में जुलाई माह में नौ जुलाई तक 160.8 मिमी बारिश होनी चाहिए लेकिन अब तक 69.9 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। अभी तेज बारिश के आसार भी इस सप्ताह तक नहीं बन रहे हैं। इससे किसानों की परेशानियां बढ़ने के आसार हैं।

वहीं रविवार को तेज धूप होने के कारण लोगों की परेशानियां भी काफी बढ़ गयी। पूर्वांह्न 11 बजे तक प्रयागराज का तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 32 डिग्री सेल्सियस, बरेली का 31.4 डिग्री सेल्सियस, फुर्सतगंज का 33.6 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 32.4 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 30.4 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ का 32.4 डिग्री सेल्सियस, मेरठ का 28. 2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

यह भी पढ़ें - बिहार से दिल्ली तक की यात्रा कराएगा उप्र का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

यह भी पढ़ें - सिटी डवलपमेंट प्लान में चित्रकूट व झांसी भी शामिल, विश्व पटल में मिलेगी बेहतर पहचान

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के हर टोल और रैंप प्लाजा में बुंदेली लुक दिखेगा

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
2
sad
2
wow
2