उप्र : बारिश न होने से उमस बढ़ी, हल्की बारिश की संभावना

पूरे प्रदेश में छिटपुट बादल होने के बावजूद पिछले 24 घंटों में सिर्फ सात जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के अलावा कहीं भी वर्षा नहीं हुई..

उप्र : बारिश न होने से उमस बढ़ी, हल्की बारिश की संभावना
फाइल फोटो

पूरे प्रदेश में छिटपुट बादल होने के बावजूद पिछले 24 घंटों में सिर्फ सात जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के अलावा कहीं भी वर्षा नहीं हुई। इससे उमस बढ़ गयी है। पूरे प्रदेश में औसत .1 मिमी बारिश रही। वहीं आर्द्रता भी लगभग 65 प्रतिशत बनी हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या, प्रयागराज, अलीगढ़, बुलंदशहर, झांसी में एक मिली मीटर से भी कम वर्षा दर्ज किया गया। वहीं महोबा में 2.3 मिमी व बरेली में 3.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

इसके अलावा पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई, जबकि उमस अब भी बरकार है। वहीं आर्द्रता बुधवार को साढ़े ग्यारह बजे तक प्रयागराज का 68 प्रतिशत, बहराइच का 64 प्रतिशत, बरेली का 76 प्रतिशत, गोरखपुर का 69 प्रतिशत, झांसी का 75 प्रतिशत, लखनऊ का 70 प्रतिशत, मेरठ का 74 प्रतिशत रही। वहीं तापमान प्रयागराज का 34.2 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 34.6 डिग्री सेल्सियस, बरेली का 32.2 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 33 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 31.4 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ का 33.2 डिग्री सेल्सियस व मेरठ का 33 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें - कानपुर सेंट्रल से झाँसी और बाँदा रूट की ये 12 ट्रेन रहेंगी निरस्त

यह भी पढ़ें - बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट, मानिकपुर प्रयागराज से होते हुए कानपुर पहुंचेगी

यह भी पढ़ें - देखिये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आकर्षक तस्वीरें, उत्तर प्रदेश बन रहा है, एक्सप्रेस प्रदेश

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
1
wow
2