दादी की तेरहवीं के लिए चावल लेने गए, दो दोस्तों ने गंवा दी जान

टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के समय एक उछल कर खंती में गिरा। जबकि बाइक चला रहा उसका साथी डंपर में..

दादी की तेरहवीं के लिए चावल लेने गए, दो दोस्तों ने गंवा दी जान

बांदा, टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के समय एक उछल कर खंती में गिरा। जबकि बाइक चला रहा उसका साथी डंपर में फंसकर 50 मीटर तक घसीटा चला गया। इससे वाहन के साथ उसका हेलमेट भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना करने वाला चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया।

शहर के गायत्री नगर मुहल्ला निवासी अंकित (22) गुरुवार शाम मुहल्ले के दोस्त विवेक(18) पुत्र विनोद कुशवाहा के साथ फतेहपुर जनपद के अपने गांव चावल लेने गया था। जहां से दोनों रात करीब दस बजे बाइक से वापस घर लौट रहे थे। वह जैसे ही तिंदवारी थाना के हाईवे छापर गांव मोड़ व तलैया के पास पहुंचे फतेहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की उन्हें टक्कर लग गई। जोरदार टक्कर में पीछे बैठा विवेक उछल कर रोड किनारे खंती में गिरा। इससे उसका सिर फटने से मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उसका दोस्त अंकित डंपर में फंसकर काफी दूर घसीटा चला गया। उसके दोनों पैर व सिर गंभीर रूप से जख्मी हुए। प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने शोर मचाया तो चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।

राहगीरों ने बताया कि उसका हेलमेट जमीन में रगड़ने से तेज चिंगारी निकल रही थी। लेकिन चालक ने ब्रेक नहीं लगाया। बाइक के बीच में रखी बोरी फटने से पूरा चावल सड़क पर फैल गया। डायल 112 दोनों दोस्तों को उठाकर जब तक तिंदवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई तब तक रास्ते में अंकित ने भी दम तोड़ दिया। बाद में वहां से थाने की पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल आई। पुलिस के सूचना देने पर दोनों मृतक दोस्तों के परिजन बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे। अंकित के पिता सुरेश ने बताया कि वह चमरौड़ी चौराहे में अपना चाय नाश्ते का होटल करते हैं। अंकित पिछले वर्ष बीए प्रथम वर्ष में फेल हो गया था। इससे वह भी होटल में उनका हाथ बंटाता था। इसी तरह विवेक के चचेरे भाई राजेश ने बताया कि वह पिछले वर्ष कक्षा दस में फेल हो गया था। इससे पास के ज्योति कानवेंट स्कूल से प्राइवेट कक्षा दस की पढ़ाई कर रहा था। तिंदवारी थाना निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0