दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बनाया जाएगा कोविड अस्पताल

चित्रकूट धाम बांदा के मंडलायुक्त दिनेश सिंह ने शुक्रवार को कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के मद्देनजर अधिकारियों..

May 8, 2021 - 07:24
May 8, 2021 - 07:25
 0  2
दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बनाया जाएगा कोविड अस्पताल
हमीरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल

चित्रकूट धाम बांदा के मंडलायुक्त दिनेश सिंह ने शुक्रवार को कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक में कहा कि दो सीएचसी को कोविड-19 अस्पताल में बदलने का कार्य तेजी से कराया जाए। कहा कि बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही कोविड अस्पताल में कार्य करने के लिये स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था भी की जाए।  

यह भी पढ़ें - अवैध बालू खनन पर सांसद विशंभर प्रसाद निषाद का बडा बयान

मंडलायुक्त कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने टीकाकरण कार्यों में ग्राम प्रधानों व आशाओं की मदद लिये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी आशाओं को तत्काल पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्क्रेनर आदि उपलब्ध कराया जाए।

एसडीएम, बीडीओ व मेडिकल स्टॉफ अस्पतालों का प्रतिदिन निरीक्षण करें और जिले में लॉकडाउन का प्रभावी ढंग से पालन कराने को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें - पूर्व विधायक अशोक सिंह चंदेल को सुप्रीमकोर्ट से फिर झटका, जमानत खारिज

कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों की त्वरित होगी जांच

मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट में संचालित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण के लिये रेंडम जांच करायेंगे। शिकायतों के निस्तारण में यदि लापरवाही बरती गयी तो कठोर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें - लॉकडाउन के बाद भी खुली शराब व बीयर की दुकाने सीज

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0