प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए वृक्ष बहुत जरूरी : आरके सिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से छह जुलाई तक विशेष पखवाड़ा...
पूर्व सांसद ने शुरू किया एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान
चित्रकूट(संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से छह जुलाई तक विशेष पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम वृहद वृक्षारोपण अभियान ग्राम पंचायत बालापुर में पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने शुरू किया।
यह भी पढ़े : जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश
सांसद ने बताया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने का संकल्प लेंगे और इसे पूर्ण करेंगे। यह अभियान प्रकृति परिवर्तन और भीषण गर्मी को देखते हुए बहुत ही कारगर साबित होगा। प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए वृक्ष बहुत जरूरी है। अपील किया कि अभियान का हिस्सा बने और अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाकर उसको तैयार करें। जिससे आने वाली पीढ़ियों को राहत मिल सके। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पहाड़ी ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, रेंजर नफीस खान, शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी, शिवाकांत पांडेय सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : मीनू के हिसाब से छात्र, छात्राओं को दिया जाए भोजन : डीएम