ट्रक की टक्कर से चालक समेत ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरा, मौत

कानपुर आउटर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में नारामऊ पुल पर ट्रक की टक्कर से चालक समेत ट्रैक्टर नीचे जा गिरा..

Jun 1, 2022 - 03:13
Jun 1, 2022 - 03:16
 0  8
ट्रक की टक्कर से चालक समेत ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरा, मौत

कानपुर,

कानपुर आउटर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में नारामऊ पुल पर ट्रक की टक्कर से चालक समेत ट्रैक्टर नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पुलिस को देते दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों को समय से पूरा करने के दिए निर्देश

रहीमपुर करीमपुर गुड़धरा निवासी अनिल कटियार बुधवार को तरबूज बेचकर घर लौट रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर नारामऊ पुल से गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और चालक समेत पुुल से नीचे जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और चालक अनिल की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों ने हादसा देख दौड़कर पहुंचे और किसी तरह क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश करते हुए घटना में कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें - अगले महीने जून तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का तोहफा, 95 प्रतिशत काम पूरा

यह भी पढ़ें - ग्वालियर से प्रयागराज समर स्पेशल ट्रेन बुंदेलखंड के महोबा, बाँदा, चित्रकूट से होकर गुजरेगी

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 3