ग्वालियर से प्रयागराज समर स्पेशल ट्रेन बुंदेलखंड के महोबा, बाँदा, चित्रकूट से होकर गुजरेगी
उत्तर मध्य रेलवे ने ग्वालियर से प्रयागराज के बीच स्पेशल ग्रीष्मकालीन ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04199 तीन जून..
उत्तर मध्य रेलवे ने ग्वालियर से प्रयागराज के बीच स्पेशल ग्रीष्मकालीन ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04199 तीन जून को ग्वालियर से चलकर प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन बांदा रेलवे स्टेशन में दोपहर 12.35 बजे आयेेगी।
एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया 21 बोगी वाली यह ट्रेन तीन जून शुक्रवार को सुबह 7.40 बजे ग्वालियर स्टेशन से रवाना होगी। जो दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, चित्रकूट धाम, मानिकपुर, शंकरगढ़ व नैनी स्टेशन होते हुए शाम 5.30 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन सिर्फ एक फेरा के लिए ही संचालित की जाएगी।
यह भी पढ़ें - लखनऊ होकर चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 1 महीने तक रहेगा प्रभावित
यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से सुबह 07.40 बजे चलेगी, डबरा 08.12, दतिया 08.38 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 09.10, निवाड़ी 09.48, मऊरानीपुर 10.19, हरपालपुर 10.43, कुलपहाड़ 11.13, महोबा 11.34, बांदा दोपहर 12.35, अतर्रा 01.05, चित्रकूट धाम 01.33, मानिकपुर 03.05, डभौरा 03.35, शंकरगढ़ शाम 04.00 नैनी 04.50 और प्रयागराज जंक्शन शाम 05.30 बजे पहुंचेगी।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - गंगा एक्सप्रेसवे भरेगा रफ्तार, निर्माण के लिए मिले 695.34 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें - अगले महीने जून तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का तोहफा, 95 प्रतिशत काम पूरा