बैठक में जिला पंचायत के तीन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जाटव की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत सभागार में...
चित्रकूट(संवाददाता)। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जाटव की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शासन से आवंटित धनराशि के सापेक्ष 817.85 लाख की वार्षिक कार्य योजना एवं जिला निधि के अन्तर्गत 450 लाख की वार्षिक कार्य योजना को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।
इसी प्रकार 15वें वित्त आयोग टाइड फण्ड एवं अनटाइड फण्ड की संस्तुतियों के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शासन से आवंटित धनराशि एवं अटल भूजल योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष टाइड फण्ड में 504.31 लाख तथा अनटाइड फण्ड की 344.20 लाख की वार्षिक कार्य योजना को स्वीकृत किया गया है। प्रस्ताव चार व पांच पर सहमति नहीं बनने पर अस्वीकृत किये गये। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति आख्या रखी। अध्यक्षने कहा कि सदस्यों के बिन्दुओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के अन्दर अवगत कराया जाए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अनिल, विनीत कुमार, राजाराम, अर्जुन प्रत्ताद, उमाकान्त, प्रेमा, राजरानी, दशरथ प्रसाद, जगदीश, प्रेमचन्द्र, मीरा, अनीता सिंह, शिव औतार त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख पहाडी सुशील द्विवेदी, मऊ ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी, ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्र, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार, जिला पंचायत के वित्तीय परामर्शदाता पंचानन वर्मा आदि मौजूद रहे।