खजुराहो फिल्म फेस्टिवल - बॉबी देओल का मुंह काला करने की धमकी, राजा बुंदेला लगे गंभीर आरोप

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के शुरू होने से पहले विवाद शुरू हो गया है फेस्टिवल में फिल्म अभिनेता बॉबी देओल आना चाह रहे हैं..

Dec 3, 2021 - 01:38
Dec 3, 2021 - 01:41
 0  4
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल - बॉबी देओल का मुंह काला करने की धमकी, राजा बुंदेला लगे गंभीर आरोप
बॉबी देओल और राजा बुंदेला (Bobby Deol and Raja Bundela)

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के शुरू होने से पहले विवाद शुरू हो गया है फेस्टिवल में फिल्म अभिनेता बॉबी देओल आना चाह रहे हैं। उन्होंने आने की अनुमति दे दी है। लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बॉबी देओल का मुंह काला करने की धमकी दे डाली है। इसलिए बॉबी का अब फेस्टिवल में आना मुश्किल लग रहा है। मसला प्रकाश झा निर्देशित आश्रम वेबसीरीज से जुड़ा है। वही अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर स्थानीय कलाकारों ने लगाए गंभीर आरोप लगाये है।

यह भी पढ़ें - उप्र में नई गाड़ी खरीदने वालों को शोरूम से मिलेंगे वाहन नम्बर

खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 5 से 11 दिसम्बर, 2021 तक खजुराहो में होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की मंशानुरूप ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर फिल्म फेस्टिवल की थीम देश भक्ति रखी गयी है। इसमें देश भक्ति थीम पर आधारित देशभर के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशकों की 75 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान देश के कई जाने-माने फिल्म अभिनेता, अभिनेत्रियां, निर्माता, निर्देशक और विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे। फेस्टिवल के दौरान स्थानीय कलाकारों की तैयार की गई फिल्में भी दिखायी जाएंगी। स्थानीय प्रतिभाओं को सशक्त मंच प्रदान किया जाएगा। पर्यटन और संस्कृति विभाग एवं बुंदेलखंड विकास बोर्ड मिलकर ये आयोजन कर रहे हैं। फेस्टिवल के जरिए देश-विदेश के पर्यटक और सैलानी प्रदेश की स्थानीय संस्कृति, पुरातात्विक धरोहर से परिचित होंगे। साथ ही स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ओमिक्रॉन वैरियंट का अलर्ट किया जारी

  • राजा बुंदेला पर लगाए आरोप

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर स्थानीय कलाकारों ने आरोप लगाए हैै। उनका कहना है कि स्थानीय कलाकारों के नाम पर हर साल राजा बुंदेला लाखो का खेल करते है। मुंबई से अपने चहेते एवं घिसे पिटे कलाकारों को लाते हैं। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के दौरान खजुराहो में स्थानीय कलाकार विरोध प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय कलाकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है।

यह भी पढ़ें - ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर उप्र में हाई अलर्ट, शासन ने जारी की गाइडलाइन

  • ये हस्तियां आएंगी

इस कार्यक्रम के सहयोगी आयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने बताया कि सभी अभिनेता और हस्तियों के साथ बॉबी देओल ने भी फेस्टिवल में आने की अनुमति दी है। लेकिन उनके आने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उन्होंने एक ज्ञापन प्रशासन को दिया है। इसमें चेतावनी दी गई है कि यदि बॉबी देओल फेस्टिवल में आते हैं तो उनका मुंह काला कर दिया जाएगा। ऐसे में अब उनके आने की संभावना कम है।

यह भी पढ़ें - लखनऊ होकर चलने वाली दस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत

  • यह अभिनेत्री-अभिनेता आएंगे

फेस्टिवल में प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा, राखी सावंत, मल्लिका शेरावत, मनोज जोशी, अमिता नागिया, तिवारी का रोल अदा करने वाले रोहिताश गौड़, कामना पाठक, मनोज तिवारी, पंकज धीर, गुलशन पांडे सहित कई फिल्मी सितारों के अलावा जाने-माने फाइट मास्टर रवि दीवान, डायरेक्टर दिलीप ताहिल, सुभाष घई, सुभाष कपूर, तिगमांशु धूलिया, अनीस बजमी, संजय चहल, विशाल भारद्वाज, राजकुमार संतोषी, प्रियदर्शन, लक्ष्मण उतरेकर के अलावा उद्योगपति दिलीप रघुवंशी, रमेश चंद्र वैज्ञानिक और कई हस्तियां शिरकत करेंगीं।

यह भी पढ़ें - कानपुर मैच के दौरान ‘गुटखा’ खाने वाले वायरल शख्स ने बताया यह सच ?

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.