नवरात्रि के प्रथम दिवस जन्मी इन 10 बेटियों का नाम शैलजा रखा गया

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आरपीसिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा की..

नवरात्रि के प्रथम दिवस जन्मी इन 10 बेटियों का नाम शैलजा रखा गया

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आरपीसिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक  विपिन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता मेें ‘नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव’ का आयोजन महिला जिला अस्पताल के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। जिसमें 10 बच्चियों का जन्मोत्सव केक काटकर तथा सोहर गीत गाकर हर्साेल्लास के साथ मनाया गया।

जिसमें 10 बच्चियों का जन्मोत्सव केक काटकर तथा सोहर गीत गाकर हर्साेल्लास के साथ मनाया गया। बच्चियों की माता श्रीमती आरती पाल, श्रीमती सनैना देवी, श्रीमती आरती, श्रीमती पूनम, श्रीमती डाली, श्रीमती चन्द्रकली, श्रीमती  कोमल, श्रीमती शिवरानी, श्रीमती बबिता देवी, श्रीमती माया की नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव हर्षाेल्लास के साथ महिला जिला अस्पताल में मनाया गया और जन्म प्रमाण देकर माताओं को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें - छात्र और उसके पिता की पिटाई के मामले में शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान-3 के अन्तर्गत बेटी पढाओ, बेटी बचाओ के तहत ‘नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव’ अभियान का शुभारम्भ 25 दिसम्बर, 2021 में इसी 300 शैय्यायुक्त महिला जिला अस्पताल के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ था, जिसमें 11 नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया था और केक काटा तथा सोहर भी गाये गए थे। आज उसी क्रम में ‘नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव’  सम्पन्न हुआ।  

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आरपी सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी बांदा द्वारा चलाये जा रहे नवेली-बुन्देली कार्यक्रम जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। उनके द्वारा जनपद में जनता के लिए अन्य विभिन्न प्रकार के नवाचार कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जो समाज के लिए बहुत उपयोगी एवं लाभ परक हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस योजना से हमारी बुन्देेलखण्ड की बेटियां आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनेगीं। उन्होंने सभी मातृ शक्तियों से अनुरोध किया कि अब अपने घरों केे साथ-साथ लोंगो को जागरूक करें और अच्छी शिक्षा-दीक्षा देकर स्वावलम्बी बनायें।

यह भी पढ़ें - बांदा : शराबी पिता ने शराब के लिए बेटी और बेटे को बेच दिया

आज नवरात्रि के प्रथम दिवस जन्मी इन 10 बेटियों का नाम मॉ शैलपुत्री के नाम पर ‘‘शैलजा’’ रखा गया। पुलिस उप महा निरीक्षक विपिन मिश्रा ने कहा कि जिस तरह जिलाधिकारी बांदा ने निजी प्रयासों से इस नवेली-बुन्देेली पहल का शुभारम्भ किया है, यह बहुत ही प्रशंसनीय पहल है। लोग कहते हैं बेटे सौभाग्य से जन्म लेते हैं परन्तु बेटियां परम सौभाग्य से जन्म लेती हैं। उन्होेंने समस्त मातृ शक्तियों से आव्वाहन किया कि बेटे और बेटियों तथा बहू में फर्क न करें। जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘नवेली-बुन्देली’’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि बालक-बालिकाओं के बीच बढ रहे लैंगिग भेदभाव को कम करना है। 

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा  संजय सिंह, जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रशिक्षु आईएएस जगत सांई, नगर मजिस्टेªट  राजेश वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सुरभि शर्मा, तहसीलदार सदर पुष्पक, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती वन्दना गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष  एस.एन.मिश्रा, महिला अधीक्षिका श्रीमती सुनीता सिंह, जिला प्रोबेसन अधिकारी मीनू सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रिन्सी मौर्या सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बांदा सहित यूपी के इन जिलों में 25 व 26 सितम्बर को भारी बारिश की संभावना

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0