अराजक तत्वों का तांडव,गरीब आदिवासियों की मारपीट कर घर किये आग के हवाले

झाँसी के सीपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई के पास आनंद नगर नामक आदिवासियों की कॉलोनी है जहाँ पूरे महानगर से झुग्गी झोपड़ियों को.....

अराजक तत्वों का तांडव,गरीब आदिवासियों की मारपीट कर घर किये आग के हवाले

झाँसी के सीपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई के पास आनंद नगर नामक आदिवासियों की कॉलोनी है जहाँ पूरे महानगर से झुग्गी झोपड़ियों को विस्थापित कर वहाँ स्थान दिया गया है। कल रात आदिवासियों की झोपड़ियों पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा हमला कर दिया गया यह हमला इतना भयानक था कि लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे थे।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड की आधा दर्जन ट्रेनों को रेलवे की हरी झंडी, जानिए कहां-कहां से होकर गुजरेगी यह ट्रेनें

एक विकलांग महिला गंभीर रूप से घायल भी हुई है इसके अतिरिक्त कई अन्य भी घायल हुए हैं। घटना परसों रात 9:00 बजे की है जहाँ साउण्ड पर भजन बजाने को लेकर कुछ विवाद हो गया इसके बाद पीड़ित पक्ष थाने शिकायत करने पहुंचे तब तक दूसरे पक्ष ने दर्जनभर से अधिक गुंडों को वहाँ बुला लिया जिन्होंने आते ही आदिवासियों के साथ लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट और आगजनी शुरू कर दी।

देखते ही देखते वहाँ आग की लपटें उठने लगी और गरीब आदिवासियों की पूरी गृहस्थी जलाकर राख कर दी यहाँ तक की गुंडों ने बच्चों को भी घायल कर दिया, दुधमुहे बच्चों की दूध की बोतल तक आग में जलाकर राख कर दी एक परिवार के यहाँ जल्द ही शादी समारोह होने वाला था जिसके लिए उन्होंने कपड़े आदि सामान खरीद कर रखे थे गुंडों ने उन्हें भी जलाकर राख कर दिया, क्षेत्रवासियों के अनुसार लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें - प्रतिबंधित पेटिज बिक्री में झांसी रेलवे बैकफुट पर, दाग धोने में जुटा

मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आजाद एवं अरशद नामक दो व्यक्तियों को मौका ए वारदात से हिरासत में ले लिया, साथ ही 2 गाड़ियां भी पकड़ी। यह मामला कल सुबह आग की तरह फैल गया जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना मिली मौके पर खुफिया विभाग और पुलिस बल ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की साथ ही हिंदूवादी संगठन के नेता अंचल अड़जरिया भी मौके पर पहुँच गए और उन्होंने जिला प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा आनंद नगर में बाहर से आए लोग रह रहे हैं जिनके इतिहास की जानकारी नहीं है।

यह लोग झाँसी का माहौल बिगाड़ सकते हैं इसकी जांच होना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा जिस आदिवासी परिवार में विवाह का कार्यक्रम संपन्न होना है उसमें हमारा संगठन पूर्ण रूप से सहयोग करेगा और विवाह कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न कराया जाएगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीआई पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष बुन्देला ने भी सहयोग की बात रखी।

यह भी पढ़ें -  उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना पर जारी की नई गाइड लाइन, देखें यहाँ

वहीं झाँसी के पुलिस कप्तान दिनेश कुमार प्रभु ने मानवतापूर्ण पक्ष दिखाते हुए पीड़ित परिवारों के घर राशन भी पहुँचवाया, राशन पाकर परिवारों के चेहरे भावुकता देखने लायक रही साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द अन्य गिरफ्तारियां करने के लिए आदेशित भी किया।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1