झांसी मंडल के नवनिर्मित डबरा आंतरी खंड के मध्य में थर्ड लाइन पर दौडी ट्रेन
गुरूवार को डबरा-आंतरी के मध्य (19.896 किमी) रेल खंड पर नवनिर्मित तीसरी लाइन पर प्रथम बार 75 किमी प्रति घंटा की गति से..
गुरूवार को डबरा-आंतरी के मध्य (19.896 किमी) रेल खंड पर नवनिर्मित तीसरी लाइन पर प्रथम बार 75 किमी प्रति घंटा की गति से माल गाडी संचालित की गयी। इस नव निर्मित तीसरी लाइन पर 100 किमीपीएएच की गति से रेल यातायात संचालन का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा अनुमति प्रदान की है। बताते चले कि झांसी मंडल के डबरा आंतरी खंड में थर्ड लाइन के संचालन के सम्बन्ध में 26 अगस्त को सीआरएस एनई सर्किल लखनऊ द्वारा मोटर ट्राली निरीक्षण तथा गति परीक्षण किया गया तथा 29 अगस्त को पीसीईई एनसीआर द्वारा भी निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें - झांसी : 11 साल की मासूम छात्रा के लैंगिक शोषण करने वाले गुरू जी को आजीवन कारावास की सजा
डबरा आंतरी थर्ड लाईन सेक्शन में रेल संचालन शुरू कर दिया गया है। इस बारे में आस-पास के सभी नागरिको से कहा गया है कि रेल लाइन के आस-पास न बैठे, और न ही अनाधिकृत रूप से पार करे एवं अपने मवेशियों को रेल पटरी से दूर रखे। ऐसा करना रेल्वे अधिनियम के अन्तर्गत दंडनीय अपराध है और इसके लिये जुर्माना व जेल अथवा दोनों हो सकते है।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - झांसी-दतिया रेल ट्रैक के बीच तीसरी लाइन पूरी होने पर बढेगी ट्रेनों की रफ्तार
यह भी पढ़ें - झाँसी : जानिए RTI के अनुसार झाँसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिकने वाली खाद्य सामग्री और उनके ब्रांड
Authorization to introduce electric traction on Dabra-Antri newly laid 3rd line received yesterday and today the first train- an NMG rake destined to Farukhnagar ran on it. Catch a glimpse as the train zooms past Antri station. pic.twitter.com/M4Ch2NUNL7
— North Central Railway (@CPRONCR) August 31, 2022