झाँसी : जानिए RTI के अनुसार झाँसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिकने वाली खाद्य सामग्री और उनके ब्रांड

पिछली बार हमने अपने लोकप्रिय चैनल के माध्यम से आपको वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर खान-पान की..

झाँसी : जानिए RTI के अनुसार झाँसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिकने वाली खाद्य सामग्री और उनके ब्रांड

एपिसोड 2

पिछली बार हमने अपने लोकप्रिय चैनल के माध्यम से आपको वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर खान-पान की वैंडिंग के बारे में बताया था l  जिसकी जानकारी देने के बाद हमारे द्वारा दी गई जानकारी को काफी पाठकों  ने सराहा एवं हमे फोन-कॉल तथा  ईमेल के माध्यम से धन्यवाद  भी ज्ञापित  किया  था l 

झाँसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर सुविधाओं- असुविधाओं की जानकारी  के क्रम में चल  रही श्रंखला मेँ आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्टेशन पर बिकने वाले खाद्य वस्तुओं के ब्रांड नाम  और उनकी वैधता के बारे मेँ l

यह भी पढ़ें - प्रतिबंधित पेटिज बिक्री में झांसी रेलवे बैकफुट पर, दाग धोने में जुटा

जानिये क्या बिक सकता है ?

  1. बिस्कुट - ब्रिटानिया.इंडस्ट्री लिमिटेड दिल्ली, सूर्य फ़ूड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नोयडा, पारले प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड मुंबई, आई.टी.सी. लिमिटेड लखनऊ, अनमोल इंडस्ट्री  नोएडा, रिचफील्ड इंडस्ट्री नोएडा, मोड़ेल्स इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम l  के कुछ चुनिंदा उत्पाद I
  2. चिप्स- बद्री विशाल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर, प्रताप स्नैक्स लिमिटेड इंदौर, हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड नॉएडा, बीकानेरवाला फूड्स नई दिल्ली , बीकाजी फूड्स बीकानेर,AFP   मेन्यूफेकचरिंग नई दिल्ली I  के कुछ चुनिंदा उत्पाद I
  3. नमकीन- हल्दीराम नोएडा, AFP मेन्यूफेकचरिंग हाजीपुर, SSG  फार्मा दिल्ली , बद्री विशाल एग्रो ग्वालियर, बीकानेरवाला फूड्स नई दिल्ली, पारले प्रोडक्ट मुंबई, बालाजी बेवरेजेज आगरा I के कुछ चुनिंदा उत्पाद I
  4. ड्रिंक्स - वरुण बेवरेजेस गुड़गांव के कुछ चुनिंदा उत्पाद I
  5. केक- सूर्य फूड एंड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नोएडा, प्रताप स्नैक्स लिमिटेड इंदौर, ड्रीम बेक  प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के कुछ चुनिंदा उत्पाद I
  6. चॉकलेट्स - मार्स इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव,मोंडलेस इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग लिमिटेड आनंद। के कुछ चुनिंदा उत्पाद I
  7. फ्लेवर्ड मिल्क -  स्टर्लिंग एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड न्यू दिल्ली, शिव हेल्थ फूड कोटा,  गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग लिमिटेड आणंद, प्रीमियर एग्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बरेली। के कुछ चुनिंदा उत्पाद I
  8. आइसक्रीम - रामानी आइसक्रीम भोपाल, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग आणंद ।
  9. फ्रूट जूस - आईटीसी लिमिटेड लखनऊ।
  10. फ्रूट्स ड्रिंक - बालाजी बेवरेजेज आगरा, पारले एग्रो प्राइवेट लिमिटेड मुंबई,  हाइजीन पैक्स   फरीदकोट, एशियन लैक्टो इंडस्ट्रीज लुधियाना,  यूएनओ फूड्स इंदौर,  सूर्य फ्रेश फूड्स नोएडा,  वरुण बेवरेजेस गुरुग्राम ।
  11. ड्रिंकिंग वाटर - सह्याद्रि फूड्स एंड एग्रो इंडस्ट्री अहमदनगर,  यूएनओ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड इंदौर, बालाजी ब्रेवेरगेस आगरा।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में बाढ़ से उरद, तिल, मक्का सहित कई फसलों का हुआ नुकसान, सर्वे शुरू

आपको बता दें कि इन खाद्य वस्तुओं को प्लेटफॉर्म पर बेचने कि वैधता क्रमशः जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2023  तक समाप्त हो जाएगी उसके बाद पुनः नवीनीकरण पश्चात् ही यह वस्तुएं बेचीं जा सकेंगी साथ ही इनमे से कई खाद्य वस्तुएं बेचने की वैधता समाप्त हो चुकी है अतः यदि वह खाद्य वस्तुएं रेलवे स्टेशन/ प्लेटफार्म पर बेचीं जा रहीं हैं तो वह अवैध बिक्री मानी जाएगी I  जिसके साक्ष्य हमारे पास उपलब्ध हैं I आपको बता दें कि कुछ ब्रांड की वैधता क्रमशः अगस्त 2021 एवं फरवरी 2022  में ही समाप्त हो चुकी है I

यदि बिना नवीनीकरण यह खाद्य वस्तुएं बिक्री हो रही हैं तो वह अवैध बिक्री मानी जाएगी जिसकी सूचना रेल यात्री स्टेशन निदेशक, खान-पान निरीक्षक के अलावा मंडल रेल प्रबंधक तथा रेल उपभोक्ता संरक्षण समिति को दे सकते हैं I ये सभी खाद्य खाद्य सामग्री मांगी गई आर.टी.आई. के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक (वा.) ,कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक (वा.) द्वारा उपलब्ध कराई गईं हैं अतः अगर हम यह मान लें  कि आर. टी. आई. द्वारा दी गई यह जानकारी सही है तो फिर रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मी बाई पर अन्य कोई खाद्य सामग्री की बिक्री अवैध मानी जाएगी तथा अन्य कोई खाद्य सामग्री या वस्तु अगर बेचीं जाती है तो वह अवैध होगी I लेकिन देखें क्या क्या अन्य खाद्य सामग्री बेचीं जा रही ?

यह भी पढ़ें - झाँसी रेलवे स्टेशन में पेटिज को बनाया समोसा, खाने में लग रही मक्खियां

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आर.टी.आई. के अनुसार ऊपर बताई गई खाद्य वस्तुओं के अलावा गर्म चाय, छोले-भटूरे, पूड़ी-साग, समोसा,कचोरी,अंडा-आमलेट, वेज/अंडा बिरयानी भजिया-पकोड़ी, ब्रेड-पकोड़ा, मटर पुलाव, पोहा तथा अन्य के साथ गुटका,बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि की बिक्री भी प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से होती दिखाई दे जाएगी I जो कि आर. टी.आई. के अनुसार पूर्ण रूप से अवैध है I

आखिर इन वस्तुओं की बिक्री की अनुमति आखिर किस अधिकारी ने दी होगी ?उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे ईमेल, व्हाट्सअप मैसेज या फोनकॉल द्वारा अवश्य बताएं I आज बस इतना ही, अगले एपिसोड में आपको बताएंगे किस. कि चलती ट्रेन में वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन से बीना, ग्वालियर, उरई /कानपुर एवं बाँदा तरफ जाने वाली गाड़ियों में पेंट्री कार से बिकने वाली खाद्य सामग्री के अलावा किस प्रकार के वेंडर क्या -क्या सामग्री एवं सामान बेचते हैं ? तथा क्या -क्या सुविधाएँ हैं वीरांगना स्टेशन/प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए l

यह भी पढ़ें - झाँसी : राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की आम सभा सम्पन्न

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
2
funny
0
angry
4
sad
3
wow
3