झांसी-दतिया रेल ट्रैक के बीच तीसरी लाइन पूरी होने पर बढेगी ट्रेनों की रफ्तार

झांसी-दतिया रेलखंड के बीच तीसरी लाइन का काम अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा। इसके तिहरीकरण से गाड़ियों की..

झांसी-दतिया रेल ट्रैक के बीच तीसरी लाइन पूरी होने पर बढेगी ट्रेनों की रफ्तार

झांसी-दतिया रेलखंड के बीच तीसरी लाइन का काम अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा। इसके तिहरीकरण से गाड़ियों की रफ्तार बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकेगी। झांसी से मथुरा के बीच 273 किमी लंबी तीसरी लाइन बिछाई जा रही है। यह काम झांसी-धौलपुर एवं धौलपुर-मथुरा के बीच चल रहा है। झांसी-धौलपुर रेलखंड के बीच डबरा से आंतरी, बिरलानगर से वानमोर के बीच काम चल रहा है। इस सेक्शन में तीन बड़े और दस छोटे ब्रिज बनाने का काम करीब पचास फीसदी पूरा हो चुका।

यह भी पढ़ें - झाँसी : जानिए RTI के अनुसार झाँसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिकने वाली खाद्य सामग्री और उनके ब्रांड

झांसी से दतिया के बीच करीब 25 किलोमीटर लंबे ट्रैक में पटरी समेत स्थापना के अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा किया जाना है। इस रेलखंड में तीसरी लाइन बिछ जाने से सवारी गाड़ियों की रफ्तार बढ़कर एक सौ तीस किलोमीटर तक हो सकेगी। झांसी-मथुरा के बीच बिछाई जा रही रेल लाइन पर कुल 4377 करोड़ रुपये खर्च होंगे जबकि झांसी- बीना के बीच 152.57 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर 2490 करोड़ की लागत आएगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में बाढ़ से उरद, तिल, मक्का सहित कई फसलों का हुआ नुकसान, सर्वे शुरू

यह भी पढ़ें - झाँसी : राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की आम सभा सम्पन्न

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
3
funny
0
angry
0
sad
1
wow
2