9 माह पूर्व मिले नरमुंड का खुलासा, 36 वर्ष पूर्व हुई ताऊ की हत्या का लिया था बदला
जनपद बांदा के देहात कोतवाली अंतर्गत 9 माह पूर्व खेत में मिले नरमुंड का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है..
पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर किया हत्या का खुलासा
जनपद बांदा के देहात कोतवाली अंतर्गत 9 माह पूर्व खेत में मिले नरमुंड का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने स्वीकार किया कि 36 वर्ष पूर्व हमारे ताऊ की मृतक द्वारा हत्या की गई थी।जिसकी हत्या करके हमने अपना बदला पूरा किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 26 फरवरी 2021 को देहात कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी और 3 मार्च 21 को गांव के ही एक खेत में नरमुंड बरामद हुआ था।
यह भी पढ़ें - टिक-टॉक गर्ल से चर्चित एक युवती को फिल्मों में काम देने का झांसा देकर किया यौन शोषण
इसलिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले जमालपुर निवासी राम भजन कुशवाहा पुत्र गया प्रसाद की तहरीर के आधार पर नरमुंड का डीएनए परीक्षण कराया गया। जांच में नरमुंड गया प्रसाद 55 वर्ष का पाया गया। जिसकी गुमशुदा उसके पुत्र द्वारा दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद इस मामले की विवेचना में तेजी आई और विवेचना के दौरान राजेश यादव व शिवाकांत उफ रमाकांत पुत्र रामकिशोर यादव निवासी जमालपुर का नाम आया। जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी 2021 को लगभग रात 8:30 बजे गया प्रसाद सड़क किनारे शराब पी रहा था।
यह भी पढ़ें - पूर्व फौजी ने बारात में सर्विस रिवाल्वर से चलाई गोली, भांजा घायल, मचा हंगामा
जिसे हम लोग अपनी मोटरसाइकिल में बिठाकर निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे केन नदी तक ले गए तथा बाद में उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे वह अचेत हो गया और सुनसान जगह ले जाए ले जाकर उसकी गर्दन काट ली। इसके बाद सीमेंट की खाली बोरियों में बालू भरकर उसके धड़ को बांधकर नदी में फेंक दिया एवं सर को अपनी टी-शर्ट में लपेटकर अपने खेत में गाड़ दिया था।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1985 में गया प्रसाद एवं उसके भाई स्वामी दीन द्वारा हमारे ताऊ की हत्या की गई थी तथा दोष मुक्त होकर घर आ गए थे। जब हम लोग बड़े हुए तो गया प्रसाद शराब पीकर अक्सर ताने मारता था। तभी हम दोनों भाइयों ने निर्णय लिया कि मौका मिलते ही गया प्रसाद से अपने ताऊ की मौत का बदला लेंगे और 24 फरवरी को उसकी हत्या करके हमने अपना बदला पूरा किया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर धड़ की तलाश की गई किंतु बरामद नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें - यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में सरगना समेत 29 गिरफ्तार