श्रीकामतानाथ मंदिर परिसर में झूला महोत्सव का हुआ शुभारंभ
कामदगिरि पीठम की ओर से श्रीकामतानाथ मंदिर परिसर में आगामी 12 दिनों तक चलने वाले झूला महोत्सव का धूमधाम से...
चित्रकूट। कामदगिरि पीठम की ओर से श्रीकामतानाथ मंदिर परिसर में आगामी 12 दिनों तक चलने वाले झूला महोत्सव का धूमधाम से बीते दिवस आगाज हुआ।
यह भी पढ़े : IAS अफ़सर के साथ बदसलूकी, नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्य झांकियों एवं भव्य झूला गायन के कार्यक्रम सुबह एवं शाम होंगे। जिनमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक, वादकों समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय एवं स्थानीय कलाकारों की सहभागिता होगी। ख्यातिलब्ध भजन गायक पवन तिवारी, पंडित लल्लूराम शुक्ल बांदा, रामजी सोनू त्रिपाठी मुंबई, नाल वादक दीनदयाल कानपुर, मृदंगाचार्य पं अवधैश द्विवेदी आदि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। बताया गया कि कामतानाथ मंदिर के झूला महोत्सव में इस वर्ष एक शाम राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की रूपरेखा भी बनाई जा रही है। यह जानकारी देते हुए कामदगिरि पीठम के प्रवक्ता अर्चन ने बताया कि श्रीकामतानाथ मंदिर के अधिकारी संत मदन गोपाल दास ने पूजन आरती कर बांकेबिहारी लाल को झूले में स्थापित कर झूला झुलाते हुए महोत्सव का शुभारंभ किया है।
यह भी पढ़े : पुलिस ने मोडीफाइड सैलेन्सर लगे दो-पहिया वाहनों के खिलाफ चलाया सघन चेकिंग अभियान, 10 वाहनों का किया गया चालान