पुलिस ने मोडीफाइड सैलेन्सर लगे दो-पहिया वाहनों के खिलाफ चलाया सघन चेकिंग अभियान, 10 वाहनों का किया गया चालान

पुलिस ने मोडीफाइड सैलेन्सर लगाकर तेज ध्वनि निकालने वाले दो-पहिया वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है...

पुलिस ने मोडीफाइड सैलेन्सर लगे दो-पहिया वाहनों के खिलाफ चलाया सघन चेकिंग अभियान, 10 वाहनों का किया गया चालान

बांदा। पुलिस ने मोडीफाइड सैलेन्सर लगाकर तेज ध्वनि निकालने वाले दो-पहिया वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : झाँसी : वैन का शीशा ताेड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

सूत्रों के अनुसार, कई वाहन चालकों द्वारा अपने दो-पहिया वाहनों में मोडीफाइड सैलेन्सर का उपयोग किया जा रहा था, जिससे तेज और अप्रत्याशित ध्वनि निकलती थी। यह न केवल नागरिकों के जीवन और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बनता है।

यह भी पढ़े : युवती को लेकर हिंदू संगठनों ने कोतवाली में काटा हंगामा

इसी के मद्देनज़र, पुलिस अधीक्षक बांदा ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत, यातायात पुलिस और सभी थानों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज के अभियान में मोडीफाइड सैलेन्सर लगे 10 दो-पहिया वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा, यातायात नियमों का पालन न करने वाले 125 अन्य वाहनों का भी चालान किया गया।

पुलिस द्वारा इन चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई है और भविष्य में नियमों का पालन न करने पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : डीआईजी ने थानों का निरीक्षण कर परखीं व्यवस्थाएं

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0