सुदर्शन समाज ने दिया सादगी का संदेश, सामूहिक विवाह में 7 जोड़े बने जीवन साथी

सुदर्शन समाज की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न...

सुदर्शन समाज ने दिया सादगी का संदेश, सामूहिक विवाह में 7 जोड़े बने जीवन साथी

सुदर्शन समाज की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न जगहों से आए समाज के 7 जोडे़ पाणिग्रहण संस्कार के साथ परिणय सूत्र में बंधे। विवाह सम्मेलन के लिए लोहिया पुल रोड स्थित कान्हा कुंज से वर वधू की निकासी शोभायात्रा के रूप में निकाली गई।

यह भी पढ़ें - तीन माह पहले मौत को गले लगा चुके इंडियन बैंक के कैशियर के खिलाफ 2.39 करोड़ हेराफेरी का मामला दर्ज

Sudarshan Samaj

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह बड़ोखर व विशिष्ट अतिथि गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी रामचंद्र गुप्ता रहे । सामूहिक विवाह में धीरेंद्र सग अंजू महोखर, दिनेश संग रिचा दौलतपुर, शिवम संग रूबी अतरहट, अंजना संग अर्जुन पढ़ई, रोशनी संग अजय मानिकपुर, राधा संग लल्लू मवई, नंदनी संग रमैया अलीगंज एक दूजे के हो गए। विवाह स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाएं। 

यह भी पढ़ें - कार्यभार संभालते ही डीएम ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, बाहर से दवा लिखने पर दी चेतावनी

group marriage

सामूहिक विवाह सम्मेलन के राजेंद्र बाल्मीकि व प्रो राजीव रतन त्रिवेदी समाजसेवी शांतन अग्रवाल व नवीन निगम ने बताया कि फिजूलखर्ची रोकने और सादगी से विवाह के संदेश के साथ यह आयोजन करवाया। कार्यक्रम में महिला नेत्री सुमन विश्वकर्मा लवलेस सिंह सत्य प्रकाश सर्राफ मनोज जैन अमित सेठ भोलू राजाराम गुरुदेव सुरेश कान्हा अजीत गुप्ता राजकुमार राज संतोष नायक सहित समाजसेवी संजय निगम अकेला, अरुण निगम, गोरेलाल भारती, शिवचरण समुद्र, भगत, दयाराम आदि का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें - आल्हा-ऊदल की धरती पर शुरू हुई हर घर नल से जल की सप्लाई

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0