प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा 11 को रामकेश निषाद के लिए मांगेंगे वोट
जनपद बाँदा की तिंदवारी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद के पक्ष में 11 फरवरी को प्रदेश के..
जनपद बाँदा की तिंदवारी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद के पक्ष में 11 फरवरी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा प्रबुद्ध वर्ग संवाद करेंगे। इस दौरान वह पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट भी मांगेंगे। जनपद की तिन्दवारी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए रामकेश निषाद पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं लेकिन यहां उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
यह भी पढ़ें - बांदा सदर सीट पर फिर से कमल खिलाने को कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत, डोर टू डोर अभियान हुआ तेज
उन्हें जीत के मुकाम तक पहुंचाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं। उनके पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चल रहा है। महिलाओं और युवाओं की टोलियां डोर टू डोर संपर्क करके भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी है ।
वही 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आ रहे हैं जो तिंदवारी कस्बे के सब्जी मंडी ग्राउंड में भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद पार्टी के प्रत्याशी रामकेश निषाद के लिए जन समर्थन जुटाने को घर घर जनसंपर्क भी कर सकते हैं। उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते बन रहा है।उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ का वादा
यह भी पढ़ें - बांदा से झांसी व कानपुर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन ठप