लखनऊ होकर चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 1 महीने तक रहेगा प्रभावित

रेलवे प्रशासन चोपन स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर..

लखनऊ होकर चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 1 महीने तक रहेगा प्रभावित
फाइल फोटो

रेलवे प्रशासन चोपन स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन एक जून से करीब एक महीने तक प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, चोपन स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें - देश की सबसे तेज चलने वाली रैपिड ट्रेन जल्दी रेल पटरी पर दौडेगी, मिलेगी कई सुविधाएं

इसके चलते टनकपुर से 01 से 29 जून तक चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन तक चलेगी। यह ट्रेन चोपन से सिंगरौली के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। टनकपुर से 02 से 30 जून तक लखनऊ होकर चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन तक चलेगी। यह ट्रेन चोपन से शक्तिनगर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

इसी तरह से लखनऊ होकर सिंगरौली से 02 से 30 जून तक चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन सिंगरौली से चोपन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। शक्तिनगर सें 03 तीन जून से 01 जुलाई तक लखनऊ होकर चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन शक्तिनगर से चोपन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - गंगा एक्सप्रेसवे भरेगा रफ्तार, निर्माण के लिए मिले 695.34 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें - अगले महीने जून तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का तोहफा, 95 प्रतिशत काम पूरा

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2