विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की शुरुआत सोमवार को मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी...

Jul 2, 2024 - 00:31
Jul 2, 2024 - 00:33
 0  4
विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ

आयुक्त, डीएम, सीडीओ समेत जनप्रतिनिधियों ने जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी

चित्रकूट(संवाददाता)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की शुरुआत सोमवार को मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी की उपस्थिति में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई। 

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड में रोजगार की होगी भरमार, 338 निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 30 जुलाई तक चलेगा। जिसमें विभिन्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम को झाड़ियां की कटाई, नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओ का छिड़काव, जन जागरूकता आदि संपादित करेंगे। दस्तक अभियान 11 जुलाई से चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों आदि की जानकारियां एकत्र करेंगी।इस दौरान घर के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी बनाने का भी कार्य व डायरिया रोग के संचरण के दृष्टिगत लक्षणयुक्त व्यक्तियों को ओआरएस व क्लोरीन की गोलियों का भी वितरण होगा। इस मौके पर सदर एसडीएम सौरभ यादव, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, अपर सीएमओ वेक्टर बॉर्न डॉ गंगाराम रतमेले, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास, मलेरिया निरीक्षक प्रगति चंदेल, ज्योति सिंह, जयशंकर गुप्ता, यूनिसेफ के डीएमसी दिलीप द्विवेदी, डब्लूएचओ के प्रतिनिधि सहित समस्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : फिल्म सिटी से 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, 5-7 लाख को अप्रत्यक्ष रूप से होगा लाभ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0