मंदाकिनी तट पर किया गया हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
श्रीराम चरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने का संकल्प लेतेे हुए अमावस्या पर्व पर जय बजरंग सेना ने श्रीकामदगिरि पीठम्..
चित्रकूट।
श्रीराम चरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने के लिए राष्ट्रीय अभियान का हुआ शुभारंभ
श्रीराम चरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने का संकल्प लेतेे हुए अमावस्या पर्व पर जय बजरंग सेना ने श्रीकामदगिरि पीठम् श्रीकामतानाथ मंदिर प्रमुख द्वार के संत मदन गोपाल दास महाराज ने भगवान कामतानाथ के चरणों में हस्ताक्षर पुस्तिका अर्पित करते हुए जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हस्ताक्षर अभियान के राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय को श्रीरामचरित मानस ग्रंथ भेटकर अभियान का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें- अगर आप की ट्रेन छूट जाये और उसी ट्रेन में उसी दिन सफर करना चाहें, तो जाने ये नियम
तत्पश्चात रामघाट में बाबा तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भरत मंदिर के महंत दिव्यजीवन दास महाराज के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत पावन सलिला मंदाकिनी तट पर किया गया। तदोपरांत गोस्वामी तुलसीदास की जन्म स्थली राजापुर पहुंच कर श्रीराम चरितमानस के मूल पाठ का पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर नागा नरसिंह दास महाराज, निर्मोही अखाड़ा के महंत ओमकार दास महाराज, संत शशिभूषण दास महाराज, नागा नंदकिशोर दास महाराज, नागा रामसखा दास महाराज, नागा मोहनदास महाराज, नागा श्यामसुंदर दास महाराज, नागा भगवान दास, श्रृगाररी महाराज, नागा देवीदास महाराज, नागा मणिराम दास महाराज, लक्ष्मीकांत दास महाराज, नागा महेश दास महाराज, नागा रामेश्वर दास महाराज, नागा शंकर दास महाराज, नागा मुन्नू दास महाराज, नागा कमलेश दास महाराज, नागा राजीव लोचन दास महाराज समेत आमजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड के कलाकारों का धमाकेदार वीडियो सॉन्ग, '4 पेग' ने मचा दी धूम