शान्ती देवी कालेज ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मारी बाजी

आयुष्मान बानप्रस्थ विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में शांति देवी इंटर...

शान्ती देवी कालेज ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मारी बाजी

दो अक्टूबर को पुरस्कृत किए गए विजेता प्रतिभागी

पहाड़ी (चित्रकूट)। आयुष्मान बानप्रस्थ विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में शांति देवी इंटर कॉलेज ने बाजी माारी है।

आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय में विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में शान्ती देवी पब्लिक स्कूल और शान्ती देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी के छात्र, छात्राओं का विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दबदबा बना रहा। इस प्रतियोगिता में जनपद के 16 उच्च स्तरीय विद्यालयों के लगभग दो हजार छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सभी प्रतियोगिताओं में 88 छात्र, छात्राएं विजेता रहे। जिनमें 53 छात्र, छात्राएं शांति देवी इंटर कॉलेज एवं शांति देवी पब्लिक स्कूल से रहे। दो अक्टूबर को अंतिम चित्रकूट इंटर कॉलेज के सभागार में जन समुदाय एवं निर्णायक मंडल की उपस्थिति में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न हुई। जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्गों के 5-5 छात्र, छात्राओं की टीम ने सबसे अधिक प्रश्नों के सही उत्तर देकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद स्तर में निबंध प्रतियोगिता पर गोविंद सिंह कुशवाहा कक्षा चार ने प्रथम, अतुल साहू कक्षा पांच ने द्वितीय, अंश यादव कक्षा पांच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर संवर्ग में शिवांशी देवी व खुशी मिश्रा कक्षा आठ, नीलम कक्षा सात क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर संवर्ग में प्राची त्रिपाठी कक्षा 12, शिवानी देवी व राधा देवी कक्षा 11 क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हांसिल किया।

भाषण प्रतियोगिता में जूनियर संवर्ग में खुशी मिश्रा प्रथम, जान्हवी मिश्रा द्वितीय, सीनियर संवर्ग में प्रीति देवी प्रथम व साहिल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा में प्राइमरी संवर्ग से अक्षत शुक्ला प्रथम, गोविंद सिंह कुशवाहा द्वितीय एवं शिवा यादव तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर संवर्ग में राजू प्रसाद, खुशी मिश्रा, रोहित सिंह एवं सीनियर संवर्ग में प्राची त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार, रमन तिवारी, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्राची त्रिपाठी, नैतिक सिंह, रमन तिवारी, सुमित सिंह, खुशी मिश्रा, राजू प्रसाद, जानवी मिश्रा, आलोक प्रथम स्थान पर रहे। दो अक्टूबर को ही सभी विजेताओं को शील्ड, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने सफल छात्र, छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0