सूर्य ग्रहण देखकर लोगों ने कहा- वाह! क्या अद्भुत था नजारा

सूर्य ग्रहण पर लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला की ओर से गोमती नगर में ग्रहण देखने के लिए विशेष रूप से इंतजाम...

सूर्य ग्रहण देखकर लोगों ने कहा- वाह! क्या अद्भुत था नजारा

सूर्य ग्रहण पर लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला की ओर से गोमती नगर में ग्रहण देखने के लिए विशेष रूप से इंतजाम किए गए थे। वहां आए लोगों ने ग्रहण देखा और कहा वाह! क्या नजारा था ।

यह भी पढ़ें - रैपिड रेल प्रोजेक्टः प्रायोरिटी सेक्शन में वायाडक्ट का निर्माण पूरा, अब ट्रायल रन की तैयारी

नक्षत्रशाला की ओर से गोमती नगर के रिवर फंट पर एक बड़ी सी दूरबीन का इंतजाम किया गया था। जिसमे वहां आए काफी संख्या मे लोगों ने सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा। ग्रहण का समय वहा एक मेला सा लग गया था। सैकडो की संख्या में आदमी, औरतें बच्चे और युवा इक्ट्ठे वहां आए थे। लोगों ने एक-एक करके दूरबीन से ग्रहण होते देखा। इसके अलावा एक विशेष प्रकार के चश्मे से भी सूर्य ग्रहण को देखा।

यह भी पढ़ें - पन्ना में धनतेरस से पहले किसानों को मिला 4.69 कैरट का जेम क्वालिटी का हीरा

  • लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर नक्षत्रशाला ने किए थे इंतजाम


साल के इस आखिरी ग्रहण को देखने आए युवा रविन्द्र ने बताया कि पहली बार दूरबीन से सूर्य ग्रहण को देखा है। बहुत ही अद्भुत नजारा था, जिसको साधारण रूप से नहीं देख सकते थे।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को मिलेगा अब 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता


एक बच्चे आर्यन को तो बहुत ही मजा आ रहा था। उसने बताया कि पापा से सुना था लेकिन ग्रहण देखना पहलीबार हुआ। उसके साथ पापा-मम्मी ने भी ग्रहण को होते देखा। ऐसा मौका बार-बार नहीं आता है। बच्चे का आज दिखाने आए हैं। इसके अलाव अन्य बहुत से लोगों ने ग्रहण को होते देखा।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0