बालू माफियाओं के गुर्गों ने खदान में चार बच्चों को दौड़ाया, 1 की हुई मौत

चार बच्चे बालू लेने के लिए बालू की खदान गए थे जहां चारों बच्चों को बालू माफियाओं के गुर्गों ने खदेड़..

बालू माफियाओं के गुर्गों ने खदान में चार बच्चों को दौड़ाया, 1 की हुई मौत

@ सचिन चतुर्वेदी, प्रधान सम्पादक

चार बच्चे बालू लेने के लिए बालू की खदान गए थे जहां चारों बच्चों को बालू माफियाओं के गुर्गों ने खदेड़ लिया। अपनी जान बचाने के लिए बच्चे बालू खनन के बने गड्ढे में कूद गए।

जिस से बालू का टीला धंस गया और चारों बच्चे उसमें दब गए। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया। इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई।

घटना बदौसा थाना क्षेत्र के ग्राम भदावल में शुक्रवार को सवेरे हुई।  बताया जाता है कि गांव के 4 बच्चे बालू लेने के उद्देश्य से बागे नदी के किनारे बालू खदान में बालू लेने गए थे।

यह भी पढ़ें - जानें इंडियन ट्विटर माना जा रहा, Koo App कैसे हुआ इतना पॉप्युलर

इसी दौरान बालू माफियाओं के गुर्गों ने उन बच्चों को खदेड़ दिया। जिससे बच्चे जान बचाकर भागे और अचानक बालू खनन के बने गड्ढे में कूद गए।

जिससे गड्ढे में कूदते ही बालू का टीला धंस गया और चारों बच्चे उसमें दब गए। आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया और दौड़ कर बच्चों को किसी तरह से बाहर निकाला। इनमें से रामदास साहू के 13 वर्षीय पुत्र नत्थू की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें - धर्मनगरी चित्रकूट में इसी वर्ष 70 सीटर क्षमता वाले विमान भरेंगे उडान

इस बारे में इलाकाई थानाध्यक्ष ने बताया कि 4 बच्चे शौच के लिए गए थे तभी बालू का टीला धंस गया जिसमें तीनों बच्चे दब गए थे इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है।

बताते चलें कि बागे नदी के किनारे बसे भदावल गांव में मशीनों के जरिए बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है।

जिससे जगह जगह गड्ढे बन गए हैं यह गड्ढे मौत के कुआं के समान है इनमें गिरने से आए दिन किसी न किसी मौत हो जाती है इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें - जेनेलिया डिसूज़ा ने शेयर की कुछ प्लीज़िंग तस्वीरें और वीडियो

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0