पीसीएस परीक्षा के दौरान 22 दिसंबर को बालू-मोरम परिवहन प्रतिबंधित, जिलाधिकारी का आदेश

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा-2024 आगामी 22 दिसंबर को...

Dec 20, 2024 - 16:40
Dec 20, 2024 - 16:46
 0  2
पीसीएस परीक्षा के दौरान 22 दिसंबर को बालू-मोरम परिवहन प्रतिबंधित, जिलाधिकारी का आदेश
सांकेतिक फ़ोटो : सोशल मीडिया

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2024 आगामी 22 दिसंबर को दो सत्रों में आयोजित की गयी है।

इस बाबत शुक्रवार को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए जनपद फतेहपुर में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट, झांसी समेत यूपी के 10 जिलों में बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार

परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों व सामान्य जनमानस के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाये रखने के लिए जनपद महोबा, हमीरपुर, बाँदा, झॉसी एवं जालौन आदि जनपदों से उपखनिज बालू व मोरम व गिट्टी लदे हुये ट्रकों का प्रवेश जनपद सीमा में आगामी 21 दिसंबर की रात्रि 11.00 बजे से 22 दिसंबर की रात्रि 11.00 तक प्रतिबन्धित रहेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त खनन पट्टाधारकों, भण्डारण अनुज्ञप्तिधारियों, अनुज्ञा पत्र धारकों को निर्देश दिया कि 21 दिसंबर की रात्रि 11.00 बजे से 22 दिसंबर की रात्रि 11.00 तक खनिज की निकासी व परिवहन किसी भी दशा में न करें।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : सपाई 2047 तक सत्ता का स्वाद नहीं चख पाएंगे : केशव प्रसाद मौर्य

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0