सेल्समैन ने केन नदी के पुल से लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कुरारा, जनपद हमीरपुर निवासी 26 वर्षीय भूपेंद्र यादव पुत्र रंजीत यादव ने शाम 5:30 बजे नदी पुल...

सेल्समैन ने केन नदी के पुल से लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

बांदा, नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कुरारा, जनपद हमीरपुर निवासी 26 वर्षीय भूपेंद्र यादव पुत्र रंजीत यादव ने शाम 5:30 बजे नदी पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के समय आसपास मौजूद मछुआरों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और भारी मशक्कत के बाद उसे नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पुलिस चौकी जेल बांदा के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भूपेंद्र को तुरंत ट्रामा सेंटर बांदा में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद भूपेंद्र ने पुलिस को घटना का कारण बताया।
भूपेंद्र ने बताया कि वह नजरबाग स्थित सोनल जैन सिगरेट डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी में सेल्समैन के रूप में काम करता था। कंपनी के मालिक के लड़कों ने उससे जबरदस्ती 10,000 रुपए की मांग की और विरोध करने पर उसे मारा-पीटा। इस दौरान उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से परेशान होकर भूपेंद्र ने आत्महत्या का कदम उठाया।
चौकी इंचार्ज ने भूपेंद्र के पिता को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  • Sandeep Gupta
    Sandeep Gupta
    Apki news hamesha sahi hoti
    30 days ago Reply 0

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
1