सपाईयों ने नवनिर्वाचित सांसद का किया जोरदार स्वागत

समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद कृष्णा पटेल के प्रथम जनपद आगमन पर जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव...

Jun 21, 2024 - 01:25
Jun 21, 2024 - 01:27
 0  1
सपाईयों ने नवनिर्वाचित सांसद का किया जोरदार स्वागत

सांसद तीन दिन जिले में सुनेंगी जन समस्याएं 

चित्रकूट(संवाददाता)। समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद कृष्णा पटेल के प्रथम जनपद आगमन पर जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव के नेतृत्व में पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल के आवास पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

सांसद कृष्णा पटेल के जनपद की सीमा में प्रवेश से लेकर राजापुर, कुचाराम, पहाड़ी, अशोह, चकरेही चौराहा, पटेल तिराहे में जनपदवासियों ने फूलमालाओं एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव व पूर्व विधायक श्री पटेल ने बुके देकर एवं पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ने आभार व्यक्त किया। कहा कि लोकसभा का चुनाव पार्टी कार्यकर्ता एवं जिला संगठन ने लड़ा है। जनता के मुद्दों को प्रमुखता से सदन में उठाने का काम करेंगी। तीन दिन चित्रकूट में जन समस्याओं का निराकरण करने का काम किया जाएगा।

इस मौके पर जिला महासचिव सत्यनारायण पटेल, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, मो. गुलाब खां, सीताराम कश्यप, सियाराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजा यादव, शीलू यादव, आलोक सिंह चौहान, ओंकार यादव, संदीप प्रजापति, जागेश्वर यादव, संतोष कोटार्य, अमर पटेल, निजाम सिद्दीकी, रामानंद यादव, ऋतुराज वर्मा, सुरेंद्र कुमार खंगार आदि मौजूद रहे। सभा के समापन के बाद मानिकपुर विधानसभा अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव के अस्वस्थ होने की सूचना पर सांसद का काफिला मानिकपुर के लिए प्रस्थान किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0