सपा ने हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी की संसदीय सीट से अजेद्र सिंह राजपूत प्रत्याशी बनाया
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है...
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। सपा ने हमीरपुर लोकसभा सीट से अजेद्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाया है। उत्तर प्रदेश की हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी की संसदीय सीट पर अब तक कांग्रेस छह बार कब्जा कर चुकी है। पिछले दो बार से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है।
यह भी पढ़े : नोएडा के मॉडल पर बुन्देलखण्ड का होगा औद्योगिक विकास : दुर्गा शंकर मिश्रा
अजेंद्र राजपूत चरखारी विधान सभा से पूर्व विधायक रहे चौ. चंद नारायण सिंह के पुत्र है। अजेंद्र के पिता 1967 में जनसंघ और 1974 में महोबा विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव जीते थे। इनको 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी चरखारी विधानसभा सीट से सपा उतार चुकी है। उस समय इनका सामना रिश्ते में उनके दामाद व भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण राजपूत से था। विधानसभा चुनाव में इनको हार का सामना करना पड़ा था। उस समय भारतीय जनता पार्टी के बृजभूषण सिंह राजपूत ने चारखारी सीट से जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़े : उप्र में सपा-कांग्रेस का गठबंधन में आई दरार, सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात