एसपी ने परेड़ की सलामी लेकर किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का ...
चित्रकूट।
पुलिस लाइन में रोपे गए पौधे
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान परेड की गुणवत्ता का अवलोकन कर सुधार के निर्देश दिये। तत्पश्चात परिवहन शाखा में पीआरवी वाहनों में उपलब्ध उपकरणों की जांच की। पुलिस कर्मियों से उपयोग के सम्बन्ध में पूछा। मेस जाकर भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए कहा।
यह भी पढ़ें-जेल में अचानक डीएम एसपी का छापा, माफिया मुख्तार अंसारी के बैरक को खंगाला
पुलिस लाइन के आवासीय परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। सीपीसी कैन्टीन का निरीक्षण कर सामग्री की समय-समय पर खरीददारी के लिए बताया गया। इस दौरान एसपी ने पुलिस लाइन परिसर में आम का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगणों ने पौधे रोपे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स शीतला प्रसाद पांडेय, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, एसआई एपी रामदीन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें -युवक ने प्रेमिका का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल,जाने वजह