सपा का जिला पंचायत सदस्य राम सजीवन यादव अवैध पिस्टल में साथी सहित गिरफ़्तार

समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत सदस्य राम सजीवन यादव को हमीरपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किया..

Aug 28, 2021 - 05:51
Aug 28, 2021 - 05:51
 0  3
सपा का जिला पंचायत सदस्य राम सजीवन यादव अवैध पिस्टल में साथी सहित गिरफ़्तार
राम सजीवन यादव अवैध पिस्टल में साथी सहित गिरफ़्तार..

समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत सदस्य राम सजीवन यादव को हमीरपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किया। वाहन चेकिंग के दौरान जिला पंचायत सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया। फ़ोर्चूनेर गाड़ी सहित एक लाइसेंसी गन को सीज किया। दूसरे शत्र धारक की गन लेकर साथ में गनर था उसके खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया। 

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : शैक्षणिक रिकार्ड में हेराफेरी कर नाबालिग से शादी कराने में मुकदमा दर्ज

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कुरारा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कस्बा कुरारा मेन रोड मनकी तिराहा पर चेकिंग की जा रही थी तभी एक सफेद रंग की गाडी फारचूनर न0. यूपी 32 एलडी 6999 को रोक कर चेक किया गया तो गाड़ी के मध्य सीट पर बैठा व्यक्ति 315 बोर रायफल लिये था व अगली सीट पर बैठा व्यक्ति पिस्टल लिये था, जिनसे नाम-पता पूछा गया तो दोनो व्यक्ति अपने नाम पता बताने में आना कानी करने लगे, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों को गाडी से उतरवाकर नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली। 

इसके बाद अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामसजीवन यादव पुत्र हरीराम निवासी ग्राम नहदौरा थाना मझगवां जिला पंचायत सदस्य वार्ड न0 15 रेहुटा हमीरपुर बताया तथा तलाशी से उसके कब्जे से एक अदद पिस्टल देशी 32 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस तथा 11 हजार रुपये नकद तथा दो अदद मोबाइल बरामद हुये। पिस्टल रखने का लाइसेन्स मांगा गया तो दिखा नही सका। पिस्टल के बारे में पूछने पर बताया कि वह पिछले वर्ष अपने निजी काम से बकेवर जनपद इटावा गया था वहीं पर एक अज्ञात व्यक्ति पिस्टल लिये था तथा यह पिस्टल अच्छी लगी तो उसी व्यक्ति से 24000 रूपये में खरीद ली। 

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : रंगरेलियां मनाते मंदिर के महंत गिरफ्तार

दूसरे व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राजेन्द्र यादव पुत्र लालदीवान निवासी सियाखरका थाना ककरवई जिला झांसी का रहने वाला बताया तथा जिसके कब्जे से एक अदद रायफल 315 बोर रायफल  तथा 10 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद मोबाइल मल्टीमीडिया बरामद हुआ, बरामद शस्त्र का लाइलेन्स मांगा गया तो नही दिखा सका तथा बताया कि यह रायफल मेरे मित्र अरूण कुमार पुत्र अमर चन्द्र निवासी चरखारी रोड थाना राठ जिला हमीरपुर की है इसे मैं ही अपने पास रखता हू तथा साथ लेकर चलता हूँ। 

 राम सजीवन यादव अवैध पिस्टल में साथी सहित गिरफ़्तार

इस सम्बन्ध में  अभियुक्त रामसजीवन यादव पुत्र हरीराम निवासी ग्राम नहदौरा थाना मझगवां जनपद हमीरपुर के विरूद्ध आर्म्स ऐक्ट अभियुक्त राजेन्द्र यादव पुत्र लालदीवान निवासी सियाखरका थाना ककरवई जिला झांसी के विरूद्ध  आर्म्स ऐक्ट व  लाइसेन्स धारक अरूण कुमार पुत्र अमर चन्द्र निवासी चरखारी रोड कस्बा राठ हमीरपुर के विरूद्ध अपने लाइसेंससी शस्त्र को अविधिक रूप से दूसरे व्यक्ति को दिये जाने पर लाइसेन्सी अनुज्ञप्ति शर्ताे का उल्लंधन करने पर धारा 30 आर्म्स ऐक्ट में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : पुरानी परम्परा के दंगल में 44 महिलाओं ने अखाड़े में दिखाए दांवपेंच

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0