सपा - भाजपा की सरकार बनने पर दो दोस्तों ने लगाई थी यह शर्त, देनी पड़ी बाइक

बांदा जनपद के निवासी दो साथियों ने आपस में स्टांप पेपर पर शर्त लगाई यदि भाजपा की सरकार बनेगी तो मैं मोटरसाइकिल..

सपा - भाजपा की सरकार बनने पर दो दोस्तों ने लगाई थी यह शर्त, देनी पड़ी बाइक

बांदा जनपद के निवासी दो साथियों ने आपस में  स्टांप पेपर पर शर्त लगाई यदि भाजपा की सरकार बनेगी तो मैं मोटरसाइकिल तुम्हें दे दूंगा और दूसरे ने कहा कि मैं तुम्हें सपा सरकार बनने पर अपनी टेंपो नाम देख कर दूंगा अब हुआ वही कि भाजपा की सरकार बन गई प्रदेश में तो पहले दोस्त को दूसरे दोस्त के नाम मोटरसाइकिल शर्त के अनुसार देनी पड़ गई इसकी चर्चा बहुत जोरों पर है इसका लिखा पढ़ी का शाम पेपर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मतौंध क्षेत्र के ग्राम बसहरी निवासी बिलौटा सैनी टेंपो चलाते हैं। उनके पड़ोसी अवधेश कुशवाहा इलेक्ट्रॉनिक और प्लास्टिक सामान की फेरी लगाते हैं दोनों ने बीती 6 फरवरी को चुनाव में हार-जीत को लेकर शर्त लगा ली थी शर्त हारने पर एक दोस्त ने दूसरे को अपनी मोटरसाइकिल तो वही दूसरे ने अपना टेंपो देने की बात कही थी। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन दोनों दोस्तों ने सिर्फ हाथ मिलाकर यह शर्त नहीं लगाई बल्कि 100 रुपए के स्टांप पेपर पर  लिखित में शर्त लगाई थी। रिजल्ट आने के बाद हारे हुए दोस्त ने शर्त के मुताबिक अपनी मोटरसाइकिल दूसरे को दे दी।

यह भी पढ़ें - आम आदमी पार्टी बांदा में निकालने जा रही थी तिरंगा यात्रा, प्रशासन ने इस वजह से नहीं दी अनुमति

यह भी पढ़ें - आ रही है होली, टेसू के फूलों से होली खेलना इसलिए है जरूरी

यह भी पढ़ें - अखिल भारतीय नार्थ जोन चेस चौम्पियनशिप में बाँदा की स्वाती राना का चयन

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
1
sad
0
wow
2