किसान का शव बोरवेल से निकालने को एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू, बना रहें है सुरंग

किसान का शव बोरवेल से निकालने के लिए एसडीआरएफ राज्य आपदा मोचन बल की टीम ने जर्जर...

Dec 30, 2022 - 04:45
Dec 30, 2022 - 05:05
 0  4
किसान का शव बोरवेल से निकालने को एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू, बना रहें है सुरंग

बांदा,किसान का शव बोरवेल से निकालने के लिए एसडीआरएफ राज्य आपदा मोचन बल की टीम ने जर्जर सरकारी नलकूप में रेस्क्यू शुरू कर दिया है। 16 सदस्यीय टीम के सदस्यों ने बुलडोजर से जर्जर नलकूप को तुड़वाया। जमीन की नाप कराकर करीब आठ मीटर की दूरी पर दो बड़े गड्ढे कराए हैं। इसमें सुरंग तैयार की जा रही है। इस ऑपरेशन में 24 घंटे से अधिक समय लग सकता है।मंगलवार से गायब किसान के बोरवेल में फंसे होने की आशंका है। बोरवेल से बदबू, आ रही है,  जिससे किसान की बोरवेल में ही मृत्यु हो जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

यह भी पढ़ेंनए साल में चित्रकूट मंडल की सड़कों पर दौड़ेगी हाईटेक बसें, सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर चलेंगी

बतातें चलें कि जसपुरा थाना के ग्राम रामपुर निवासी 65 वर्षीय किसान रामप्रसाद वर्मा पांच बीघा के खेतिहर किसान थे। मंगलवार रात करीब नौ बजे वह घर से खाना खाने के बाद अपने खेत में लगी मटर व गेहूं की फसल की बेसहारा मवेशियों से रखवाली करने गए थे। इसके बाद वह दूसरे दिन बुधवार सुबह घर नहीं लौटे। परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार सुबह गांव का टिरुवां पुत्र बाला जब अपने खेत देखने गया तो उसे किसान रामप्रसाद के कपड़े श्वेटर, जूते, लाठी व तंबाकू की डिब्बी करीब 15 वर्षों से जर्जर सरकारी नलकूप संख्या 95 के अंदर स्थित बोरवेल के पास रखे मिले थे। ग्रामीणों के सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर जाकर नलकूप में कांटा डलवाया और 65 फिट गहराई नापी थी। किसान के बड़े भाई रामकिशुन मृतक पर आर्यावत बैंक शाखा रामपुर से केसीसी का एक लाख रुपये का कर्ज होने व पेट की बीमारी के चलते बोरवेल में कूदकर जान देने की आशंका बताई थी।

यह भी पढ़ेंबुंदेलखंड बनेगा वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का हब, चित्रकूट में टाइगर रिज़र्व, झांसी में एनिमल सफारी

बोरवेल में लाश फंसे होने की आशंका पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। प्रयागराज से टीम गुरुवार की रात पहुंची। आज शुक्रवार को एसडीआरएफ के निरीक्षक विवेकानंद तिवारी की देखरेख में टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। उन्होंने पहले जर्जर नलकूप को ध्वस्त कर अंदर पहुंचने का रास्ता साफ किया और सुरंग बनाने के लिए नलकूप से 8-8 फुट की दूरी पर बुलडोजर के जरिए गड्ढे बनाने शुरू कर दिया है। इस बारे में ऐसी टीम के निरीक्षक ने बताया कि किसान का शव बाहर निकालने में करीब 24 घंटे का समय लग सकता है। वहीं सीओ सदर राकेश कुमार सिंह का कहना है कि बोरवेल से दुर्गंध आ रही है और कांटे कांटा डालने पर बाल जैसे निकल आ रहे हैं। अब शव बाहर निकलने के बाद ही पता चल पाएगा कि शव वास्तव में किसान का है या किसी और का है।

यह भी पढ़ें - प्राचीन देेवी मंदिर से एक लाख रुपये कीमत के छोटे-बड़े घंटे चोरी, चार पहिया वाहन से आए थे चोर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0