एसडीएम व सीओ ने दुर्गा प्रतिमा समितियों के साथ की बैठक

नवरात्रि, दशहरा त्योहार एवं मूर्ति विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह...

एसडीएम व सीओ ने दुर्गा प्रतिमा समितियों के साथ की बैठक

चित्रकूट। नवरात्रि, दशहरा त्योहार एवं मूर्ति विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी नगर पूजा साहू, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत कोतवाली कर्वी में दुर्गा प्रतिमा रखने वाले संयोजकों, आयोजको के साथ शान्ति समिति की बैठक कर संवाद किया गया, उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें शासन द्वारा निर्गत निर्धारित गाइडलाइन्स एवं कानूनी प्राविधानों से अवगत कराया गया। साथ ही शान्तिपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए तथा सुरक्षा का आश्वासन दिया गया। बताया कि शासन द्वारा निर्धारित ध्वनि सीमा के अन्दर ही लाउड स्पीकर का प्रयोग करे। साथ ही विसर्जन के समय भी ध्यान रखें कि मूर्ति के साथ एक छोटे वाहन में दो लाउड स्पीकर से अधिक न बजाए जाए।

इसी क्रम में उप जिलाधिकारी नगर पूजा साहू व क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली त्योहार के दृष्टिगत कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पडने वाले बारुद लाइसेंस धारकों व भंडारण करने वालों, पटाखा लाइसेंस धारकों के साथ भंडारण करने वाले स्थान का भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही उनके लाइसेंस चेक किए गए।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0