ऋषभ करवरिया फ्लाइंग आफीसर पद पर चयनित

जिला मुख्यालय के तरौहां मोहल्ले के निवासी ऋषभ करवरिया भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर के पद पर...

Apr 29, 2024 - 00:56
Apr 29, 2024 - 00:58
 0  4
ऋषभ करवरिया फ्लाइंग आफीसर पद पर चयनित

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला मुख्यालय के तरौहां मोहल्ले के निवासी ऋषभ करवरिया भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर के पद पर चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है।

तरौंहा निवासी नीरज करवरिया के बड़े पुत्र ऋषभ करवरिया को भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर के पद के लिए हुई परीक्षा में सफलता मिली है। वर्तमान समय में हमीरपुर में पुलिस के मुख्य आरक्षी पद पर कार्यरत नीरज करवरिया एवं सीता देवी के पुत्र ऋषभ ने हाईस्कूल और इण्टर की परीक्षा संत थामस स्कूल बेडीपुलिया से पास करने के बाद तैयारी शुरू की शुरू की थी। जिसमें दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता हासिल हुई है। परीक्षा परीणाम आने के बाद पूरे परिवार में प्रसन्नता का माहौल बना हुआ है। ऋषभ के पिता नीरज करवरिया ने बताया कि उनके परिवार के कई लोग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। पूरे जिले में सर्वाधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी करवरिया परिवार से ही हैं। आज भी उनके परिवार का पहला उद्देश्य देश की सेवा करना हैं। उनके लिए यह प्रसन्नता का बात है कि बेटा भारतीय वायु सेना के माध्यम से देश की सेवा करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0