बांदा में बीएसएनएल के नेटवर्क विस्तार प्रयासों की समीक्षा

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल, लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा...

Jan 19, 2025 - 16:47
Jan 20, 2025 - 10:32
 0  11
बांदा में बीएसएनएल के नेटवर्क विस्तार प्रयासों की समीक्षा

बाँदा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल, लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा और झांसी व्यापार क्षेत्र के प्रिंसिपल महाप्रबंधक जे.एल. गौतम ने 17 और 18 जनवरी को क्रमशः चित्रकूट और बांदा की संचार सेवाओं की समीक्षा की।

चित्रकूट में नवाचार की घोषणा

मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने चित्रकूट की पवित्र भूमि पर मां मंदाकिनी नदी में तैरता हुआ जल-ओसीएससी (OCSC) शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने इसे बीएसएनएल का एक अभिनव प्रयोग बताया और इसे शीघ्र लागू करने हेतु स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने चित्रकूट के स्थानीय विधायक अनिल प्रधान से मुलाकात की और बीएसएनएल की भावी योजनाओं की जानकारी साझा की। इस दौरान विधायक ने बीएसएनएल की सामाजिक जिम्मेदारी पर जोर देते हुए विद्या मित्रम योजना के अंतर्गत गरीब छात्रों को इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने और रामघाट में मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रायोजित करने का आग्रह किया।

बांदा में समीक्षा बैठक और योजनाओं की चर्चा

18 दिसंबर को मुख्य महाप्रबंधक ने बांदा के इंदिरा नगर स्थित दूरभाष केंद्र का निरीक्षण किया और प्रेस वार्ता के माध्यम से बीएसएनएल की भावी योजनाओं पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने नेटवर्क सुधार और सेवाओं के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों को साझा किया।

इसके पश्चात, बांदा और चित्रकूट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक मैराथन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीएसएनएल के भविष्य के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निभाने का आग्रह किया गया।

मुख्य महाप्रबंधक ने यूपी पूर्वी परिमंडल को देश में नंबर एक बनाने का संकल्प लिया और मोबाइल सेवाओं की उपलब्धता और FTTH सेवाओं के विस्तार हेतु सार्थक रोडमैप तैयार किया।

मर्दन नाका OCSC का निरीक्षण

मुख्य महाप्रबंधक ने मर्दन नाका स्थित OCSC का निरीक्षण किया। वहां की उत्तम व्यवस्थाओं से वे अत्यंत प्रसन्न हुए और चैनल पार्टनर शिवम उपाध्याय की सराहना की। उन्होंने मर्दन नाका OCSC को मॉडल OCSC के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

महाकुंभ 2025 की तैयारी

महाकुंभ 2025 के दौरान 24 घंटे निर्बाध संचार सेवाएं प्रदान करने की बीएसएनएल की तैयारियों की जानकारी भी साझा की गई। मुख्य महाप्रबंधक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के लिए बीएसएनएल के सेक्टर-2 पंडाल में निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था का लाभ उठाने का आमंत्रण दिया।

उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर बांदा के उप महाप्रबंधक महेंद्र कुमार वर्मा, एसडीओ बांदा मयंक गुप्ता ,एसडीओ चित्रकूट दिनेश गुप्ता, एसडीओ ट्रांसमिशन रघुवीर पांचाल, एसडीओ मोबाइल विनय कुमार सिंह, एसडीओ सिविल समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0