सीनियर सिटीजन डे पर वृद्धजनों का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर आज वृद्धजनों का सम्मान किया गया सम्मानित वृद्ध जनों ने  इस मौके पर खुशी जाहिर की। 

सीनियर सिटीजन डे पर वृद्धजनों का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर आज वृद्धजनों का सम्मान किया गया। सम्मानित वृद्ध जनों ने  इस मौके पर खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें : लखनऊ जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस पांच से चलेगी, इंटरसिटी बंद

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि नई पीढ़ी को सही रास्ता दिलाने व मार्गदर्शन के लिए दिए गए उनके योगदान को सम्मान देने के लिए 1 अक्टूबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया जाता है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी बांदा श्रीमती गीता सिंह ने वृद्ध जनों को सम्मानित करते हुए कहा कि अपनों के द्वारा तिरस्कृत किए गए वृद्ध जनों को सम्मान के साथ रहने हेतु वृद्धाश्रम में निशुल्क आवास, भोजन चिकित्सा, मनोरंजन व सुरक्षा की सुविधा उपलब्ध है ।

यह भी पढ़ें : मुंबई प्रयागराज तुलसी एक्सप्रेस वाया बाँदा-झाँसी को मिली हरी झंडी

एसीएमओ डॉ आरएन प्रसाद ने कहा कि वृद्धावस्था में वृद्ध जनों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उनको उपलब्ध कराई जाती है साथ ही उन्होंने सभी वृद्धजनों की कोरोना जांच करवाने हेतु संबंधित चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।

इस मौके पर जिला स्तरीय समिति के सदस्य बीएल राजपूत ,समाज कल्याण पर्यवेक्षक अवधेश गुप्ता, सुलह अधिकारी संतोष गुप्ता व वृद्धाश्रम स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0