ट्रेन में सफर करने वाले बुन्देलखण्ड वासियों को राहत, इन तीन ट्रेनोें की अवधि बढ़ाई

वैश्विक महामारी के कारण 6 महीने बाद शुरू हुई कई ट्रेनों के बंद होने का खतरा मंडरा रहा था। इनमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति और जबलपुर हरिद्वार स्पेशल ट्रेन शामिल है..

ट्रेन में सफर करने वाले बुन्देलखण्ड वासियों को राहत, इन तीन ट्रेनोें की अवधि बढ़ाई
भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)

वैश्विक महामारी के कारण 6 महीने बाद शुरू हुई कई ट्रेनों के बंद होने का खतरा मंडरा रहा था। इनमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति और जबलपुर हरिद्वार स्पेशल ट्रेन शामिल है। इनकी अवधि दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें - प्रयागराज झांसी पैसेंजर स्पेशल फिर से रेलवे ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार

इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर श्री कृष्ण कुशवाहा ने बताया कि मानिकपुर से निजामुद्दीन जाने वाली यूपी  संपर्क क्रांति की  30 नवंबर तक चलने की तिथि तय थी साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस और हरिद्वार जबलपुर स्पेशल ट्रेन की अवधि भी नवंबर तक निर्धारित की गई थी।

इस बीच दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से संपर्क क्रांति में यात्रियों की संख्या घट रही थी वही प्रदेश के कई जनपदों में भी कोरोना वायरस से इन ट्रेनों के बंद होने का खतरा मारा रहा था लेकिन रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को राहत प्रदान करते हुए तीनों ट्रेनों की अवधि दिसंबर तक बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें - लखनऊ होकर गोरखपुर से देहरादून के बीच चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, जल्दी देखें

यह भी पढ़ें - बाँदा : कुत्तों ने दुर्लभ प्रजाति के काले हिरन पर किया हमला, ग्रामीणों ने इस तरह बचाई जान

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0