लखनऊ से मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस, जल्द होने जा रही है शुरू, यात्राओं को मिलेगी राहत

रेलवे ने लखनऊ से मेरठ सिटी के बीच चलने वाली 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन करीब 68 दिन बाद बहाल करने का..

लखनऊ से मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस, जल्द होने जा रही है शुरू, यात्राओं को मिलेगी राहत

रेलवे ने लखनऊ से मेरठ सिटी के बीच चलने वाली 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन करीब 68 दिन बाद बहाल करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 06 जुलाई (बुधवार) से लखनऊ जंक्शन से मेरठ सिटी के बीच चलेगी। इससे लखनऊ से मेरठ के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक लखनऊ जंक्शन से मेरठ सिटी के बीच चलने वाली 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन 06 जुलाई बुधवार से बहाल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट, मानिकपुर प्रयागराज से होते हुए कानपुर पहुंचेगी

यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से बुधवार को अपराह्न 14:25 बजे रवाना होकर 459 किलोमीटर की दूरी तय करके रात 22:30 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसी तरह से मेरठ सिटी से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन 07 जुलाई गुरुवार से बहाल कर दिया गया है।

यह ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन से गुरुवार सुबह 06:40 बजे रवाना होकर 459 किलोमीटर की दूरी तय करके लखनऊ जंक्शन पर अपराह्न 15:05 बजे पहुंचेगी। दरअसल, रेलवे ने लखनऊ से मेरठ सिटी के बीच आवागमन करने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को गत 28 अप्रैल से रद्द कर रखा था। हर बार रेलवे चंद दिनों के लिए रद्द की अवधि बढ़ा देता था। फिलहाल इस बार खबर लिखे जाने तक निरस्त की अवधि नहीं बढ़ाई गई है।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - एएआई और प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध, चित्रकूट में जल्दी शुरू होगा एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें - देखिये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आकर्षक तस्वीरें, उत्तर प्रदेश बन रहा है, एक्सप्रेस प्रदेश

हि.स

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
5
funny
0
angry
0
sad
1
wow
2