खजुराहो महोबा के रेलवे विकास को मिलेंगें नये पंख, केंद्रीय रेल मंत्री आयेंगे
भारत सरकार के रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव 15 अप्रैल को खजुराहो (मध्यप्रदेश) पहुंचेंगें एवं 16 अप्रैल को रेल विभाग के..
भारत सरकार के रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव 15 अप्रैल को खजुराहो (मध्यप्रदेश) पहुंचेंगें एवं 16 अप्रैल को रेल विभाग के अन्तर्गत चल रही योजनाओं का निरीक्षण करेंगें।
यह भी पढ़ें - वायरल : रेलवे ट्रैक पर लेटकर मोबाइल पर बात कर रही लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर...
रेलमंत्री के इस दौरे से महोबा-खजुराहो-झाँसी, खजुराहो-छतरपुर-ललितपुर रुट पर चल रही ट्रेनों के साथ कुछ नई ट्रेनों के मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है, इन रूटों पर लंबे समय से की जा रही मेमो लोकल ट्रेनों की माँग पर भी कार्य होने की उम्मीद है, इसके साथ साथ रुट के दोहरीकरण, इलेक्ट्रिक कार्य को भी विशेष गति मिलेगी ।
रेल मंत्री की विशेष निरीक्षण के साथ साथ क्षेत्रीय एमपी, एमएलए व रेलवे सलाहकार परिषद के सदस्यों के साथ भी वैठक प्रस्तावित है जिससे क्षेत्रीय रेलवे विकास की मांगों के भी सुखद परिणाम मिल सकते है। क्षेत्रीय विकास एवं नवीन परियोजना भी कार्य प्रारंभ हो सकता है । निरीक्षण, मीटिंग के दिन भर के व्यस्त कार्यक्रमों के बाद रेलमंत्री स्पेशल ट्रेन से वाया महोबा नई दिल्ली के लिये वापसी करेंगें ।
यह भी पढ़ें - एक अनोखी शादी - शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन करेंगे ये बड़े काम, फिर लेंगे फेरे
यह भी पढ़ें - खजुराहो से पन्ना के बीच रेल लाइन निर्माण को इस वजह से नहीं मिल पा रही रफतार