प्रधानमंत्री के आने के पहले जल शक्ति मंत्री नें खटान व अमली कौर पाइप लाइन पेयजल योजना की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार के जनपद महोबा आगमन को लेकर आज उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मिशन..

Nov 13, 2021 - 06:42
Nov 13, 2021 - 07:58
 0  11
प्रधानमंत्री के आने के पहले जल शक्ति मंत्री नें खटान व अमली कौर पाइप लाइन पेयजल योजना की समीक्षा की
मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह (Minister Dr. Mahendra Singh)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार के जनपद महोबा आगमन को लेकर आज   उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मिशन, (सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति) मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने आज सर्किट हाउस सभागार बांदा में जनपद स्तरीय एवं विभागीय अधिकारियों के साथ खटान ग्राम समूह पाइप लाइन पेयजल योजना व अमली कौर पाइप लाइन पेयजल योजना की समीक्षा की और माह नवंबर दिसंबर 2021 तक संबंधित ग्रामों को शीघ ्रपेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

यह भी पढ़ें - वर्ष 2022 में मिल सकती है रिंग रोड की सौगात : सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

उन्होने जल जीवन मिशन, ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि खटान ग्राम समूह पाइप लाइन पेयजल योजना के अलावा लगभग 70 गांवों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामों में पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य तथा ग्रामों में दिए जाने वाले पेयजल कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन आदि का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए ताकि खटान ग्राम समूह पाइप लाइन पेयजल योजना के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की पेयजल आपूर्ति कराई जा सके।

मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह (Minister Dr. Mahendra Singh)

मंत्री ने कहा कि अमली कौर पाइप लाइन पेयजल योजना में एनएसजी लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाए। जिन ग्रामों में ट्यूबवेल लगाया जाना है वहां  शीघ्र लगाया जाए ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या न हो सके। प्रोजेक्ट डायरेक्टर  अजीत बसु, प्रोजेक्ट मैनेजर सुमेर रेवार तथा परियोजना प्रबंधक राजेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश ग्रामीण जल निगम को निर्देश दिए की कार्यों में प्रगति लाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन 28 ग्राम पंचायतों में 41 ट्यूब बेल  का कार्य अवशेष है उन्हें भी युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। 

यह भी पढ़ें - अनशन कारियों ने न्याय न मिलने पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की दी धमकी

इस अवसर मंत्री जी ने बताया कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड का चतुर्दिक विकास हो रहा है। हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री द्वारा महोबा जिले की लाइफलाइन अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से महोबा, हमीरपुर व बाँदा जिले के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम  दिनेश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी दी गयी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएं। कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह (Minister Dr. Mahendra Singh)

बैठक में बांदा चित्रकूट सांसद  आर.के. सिंह पटेल, हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल विधायक प्रकाश द्विवेदी, विधायक बबेरू चंद्रपाल कुशवाहा, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता, जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद,  जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा  दिनेश कुमार सिंह,आई.जी.के. सत्यनारायणा,  जिलाधिकारी बांदा  अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी नरैनी सुरजीत कुमार सहित जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई कंगना रनौत, यूजर्स कर रहे पद्मश्री वापस लेने की मांग 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1