उर्मिल बांध से नहरों में पानी छोडने की तैयारी, 20 गांवों के किसानों को होगा लाभ

मध्य प्रदेश की सीमा पर बने उर्मिल बांध में इस बार 21 दिन नहरों में छोड़ा जाएगा। 20 गांवों के किसानों को...

Nov 11, 2022 - 02:07
Nov 11, 2022 - 02:14
 0  2
उर्मिल बांध से नहरों में पानी छोडने की तैयारी, 20 गांवों के किसानों को होगा लाभ

मध्य प्रदेश की सीमा पर बने उर्मिल बांध में इस बार 21 दिन नहरों में छोड़ा जाएगा। 20 गांवों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। सिंचाई विभाग ने एक दिसंबर से नहरे खोलने का खाका तैयार कर लिया है। बांध से 40 फीसदी पानी महोबा और 60 फीसदी मध्य प्रदेश के छतरपुर को दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - आईजीआरएस के अंतर्गत बांदा पुलिस को प्रदेश रैकिंग में मिला प्रथम स्थान

एक दिसंबर से अपने हिस्से का पानी सिंचाई विभाग नहरों में छोडेगा। जिससे शमशेरा, फुटेरा, इमिलिया, अतरारमाफ, कैैमाहा, बड़ी टपरियन, छोटी टपरियन, ढिकवाहा, ज्योरइया, डिगरिया, सिजरिया, सिजवाहा, मवई, भंडरा समेत 20 गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा।

यह भी पढ़ें - झांसीः रेल कोच कारखाने का काम पूरा, मशीनों की टेस्टिंग शुरू, इसी में वंदे भारत के कोचों का इंटीरियर होगा

पिछले साल बांध में पानी की कमी के कारण नहरें नहीं खोली जा सकी थीं। सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेश वाजपेेयी का कहना है कि इस बार बांध में पर्याप्त पानी है। जिससे नहरों में पानी छोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एक दिसंबर से तीन सप्ताह तक नहरें चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें -10 संभागों के 800 से अधिक फुटबाल व जूडो खिलाड़ियों का महाकुम्भ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0