झांसीः रेल कोच कारखाने का काम पूरा, मशीनों की टेस्टिंग शुरू, इसी में वंदे भारत के कोचों का इंटीरियर होगा

रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का काम पूरा होने के बाद अब रेल प्रशासन की ओर से इसे शुरू करने की तैयारियां तेजी से शुरू...

झांसीः रेल कोच कारखाने का काम पूरा, मशीनों की टेस्टिंग शुरू, इसी में वंदे भारत के कोचों का इंटीरियर होगा

रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का काम पूरा होने के बाद अब रेल प्रशासन की ओर से इसे शुरू करने की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गईं हैं। कारखाने में लगाई गई मशीनों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। रेलवे की कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें - आठ साल के बच्चे ने पांच का सिक्का निगला,डॉक्टर ने कर दिया कमाल

jhansi railway updates

15 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल कोच नवीनीकरण कारखाना निर्माण की घोषणा  की थी।इसके बाद 80 एकड़ जमीन पर 454.89 करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू किया गया था ।कारखाना बनाने की जिम्मेदारी आरवीएनएल को सौंपी गई थी। रेलवे द्वारा नगरा में 80 एकड़ जमीन पर रेल कोच नवीनीकरण कारखाना बनाया गया है। इसमें रेलवे के सामान्य कोचों के नवीनीकरण के अलावा वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोचों का इंटीरियर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - कार्यभार संभालते ही डीएम ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, बाहर से दवा लिखने पर दी चेतावनी

jhansi railway

रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा फैक्ट्री का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अब इसके शुरू करने की तैयारी है। कारखाने में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गईं हैं, जिनकी टेस्टिंग काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए जिन कंपनियों ने ये मशीनें लगाई हैं, उनके एक्सपर्ट यहां डेरा डाले हुए हैं। इसके अलावा मुख्य कारखाना प्रबंधक की तैनाती कर दी गई है।

यह भी पढ़ें - सुदर्शन समाज ने दिया सादगी का संदेश, सामूहिक विवाह में 7 जोड़े बने जीवन साथी

रेलवे की कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की तैयारी है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब कारखाने की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो फुटेज रेल मंत्रालय को भेेजे जाएंगे। इसके बाद रेल मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय से समन्वय स्थापित कर उद्घाटन की तिथि तय की जाएगी। इस बारे में जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोच नवीनीकरण कारखाना बनकर तैयार हो गया है। रेल प्रशासन की इसे जल्द शुरू करने की योजना है। मुख्य कारखाना प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0