आईजीआरएस के अंतर्गत बांदा पुलिस को प्रदेश रैकिंग में मिला प्रथम स्थान

समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के अंतर्गत जन शिकायतों के निस्तारण में बांदा पुलिस ने प्रदेश में...

Nov 10, 2022 - 08:16
Nov 10, 2022 - 08:30
 0  4
आईजीआरएस के अंतर्गत बांदा पुलिस को प्रदेश रैकिंग में मिला प्रथम स्थान

समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के अंतर्गत जन शिकायतों के निस्तारण में बांदा पुलिस ने प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित करते हुए शत प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रदेश के समस्त थानों की रैकिंग में भी जनपद के सात थानों को प्रथम स्थान मिला है।

यह भी पढ़ें - झांसीः रेल कोच कारखाने का काम पूरा, मशीनों की टेस्टिंग शुरू, इसी में वंदे भारत के कोचों का इंटीरियर होगा

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनशिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा/ नोडल अधिकारी आईजीआरएस के निकट पर्यवेक्षण में आनलाइन शिकायत पोर्टल समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली( आईजीआरएस) से प्राप्त शिकायतों को समबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण में जनपद बांदा पुलिस को प्रदेश रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । आनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का मुख्यमंत्री कार्यालय से मूल्यांकन में प्रदेश के 75 जिलों में जनपद बांदा को शत प्रतिशत कार्यवाही के लिये प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

यह भी पढ़ें - केसीएनआईटी आईटीआई के छात्रों ने प्रोजेक्ट मॉडल के माध्यम से बताया ग्रीन एनर्जी का महत्व, राज्य मंत्री ने सराहा

बांदा पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल, जनसुनवाई, समाधान दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया गया। जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में थानों की रैंकिंग में जनपद के 7 थानों कोतवाली देहात, नरैनी, कमासिन, गिरवां, चिल्ला, तिन्दवारी तथा बबेरु को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । इस परिणाम के लिए पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन ने आईजीआरएस सेल प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह सहित आईजीआरएस से जुड़े सभी कर्मियों को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें - राम नगरी अयोध्या से चित्रकूट के लिए निकली भरत यात्रा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0