पुलिस प्रेक्षक ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
लोकसभा सामान्य निर्वाचन बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक जॉय विश्वास ने सर्किट हाउस कर्वी में...
स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा सम्बन्धी दिये आवश्यक दिशा निर्देश
चित्रकूट(संवाददाता)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक जॉय विश्वास ने सर्किट हाउस कर्वी में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी उमेशचन्द्र निगम एवं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के साथ चुनाव के दृष्टिगत गोष्ठी की। गोष्ठी में चुनाव संबंधी तैयारियाों की पूर्ण जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG Exam 2024 05 मई को होगी आयोजित
तत्पश्चात पुलिस प्रेक्षक द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट स्थित स्ट्रांग रूम में 236 चित्रकूट विधानसभा एवं 237 मानिकपुर विधानसभा कि ईवीएम मशीन एवं निर्वाचन संबंधी सामग्री के जमा कराए जाने संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेंद्र प्रताप, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर गौरव तिवारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।