पौधे रोपित कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निर्देश पर पीडीए पौधारोपण सप्ताह के चौथे...
चित्रकूट(संवाददाता)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निर्देश पर पीडीए पौधारोपण सप्ताह के चौथे दिन सदर विधानसभा के ग्राम डिलौरा में पौधे रोपकर पर्यावरण कों बचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर सपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुज सिंह यादव ने कहा कि हर व्यक्ति कों एक पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने में अपना सहयोग देना चाहिये। आज सबसे ज्यादा पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। व्यक्ति अपनी सुख सुविधाएं बढ़ाने के लिए पेड़ों को काट रहा है।
यह भी पढ़े : आकांक्षी ब्लाक के ग्राम खुटहा से संपूर्णता अभियान का किया शुभारंभ
वर्तमान सरकार हर साल लाखों पौधे सिर्फ कागज में लगाकर खानापूर्ति कर रही है। प्रदेश की योगी सरकार के विकास के माडल का यें हाल है की उद्घाटन के पहले ही योजनाओं में दरारें पड़ रही है। जिले के अधिकांश सरकारी विद्यालयों में अभी तक बच्चों कों ड्रेस ही नहीं मिल पाई। इस दौरान लाल बहादुर निषाद, मनीष विशकर्मा, राधे यादव, रजीत यादव, रामसागर, गौतम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, भोपाल-इंदौर में भी गिरेगा पानी